नई दिल्ली। 21 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते के दौरान देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे हफ्ते बढ़ोतरी देखने को मिली है। भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक 21 सितंबर को खत्म हफ्ते के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 401.79 अरब डॉलर पहुंच गया है, इससे पहले 14 सितंबर को खत्म हफ्ते के दौरान यह बढ़कर 400.49 अरब डॉलर दर्ज किया गया था। यानि हफ्तेभर में इसमें 1.3 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।
RBI के आंकड़ों के मुताबिक कुल 401.79 अरब डॉलर के विदेशी मुद्रा भंडार में 377.413 अरब डॉलर विदेशी करेंसी संपत्ति के तौर पर हैं जबकि 20.414 अरब डॉलर का सोना है, बाकी की राशि अन्य तरह से रिजर्व में शामिल है।