मुंबई। भारत का विदेशी पूंजी भंडार 27 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 78.27 करोड़ डॉलर बढ़कर 361.557 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। यह 24,642.3 अरब रुपए के बराबर है। पूंजी भंडार में यह वृद्धि विदेशी मुद्रा संपत्ति में बढ़ोतरी की वजह से आई है। इससे पिछले हफ्ते में मुद्रा भंडार में 93.24 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई थी और तब यह 360.775 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था।
- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में आलोच्य सप्ताह में 77.6 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 339.211 अरब डॉलर हो गया, जो 23,122.8 अरब रुपए के बराबर है।
- बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिंग, येन जैसी अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।
- आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार बिना किसी बदलाव के 1.8584 अरब डॉलर पर स्थिर बना रहा, जो 1,262.9 अरब रुपए के बराबर है।
- इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 22 लाख डॉलर बढ़कर 1.444 अरब डॉलर हो गया, जो 98.5 अरब रुपए के बराबर है।
- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 36 लाख डॉलर बढ़कर 2.318 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 158.1 अरब रुपए के बराबर है।