नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान 5.69 अरब डॉलर उछलकर 487.23 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। आरबीआई द्वारा शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा संपत्ति में वृद्धि होने की वजह से ओवरऑल विदेशी मुद्रा भंडार में यह उछाल आया है। इससे पहले के सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 5.419 अरब डॉलर बढ़कर 481.540 अरब डॉलर हो गया था।
ओवरऑल विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपित्त समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 5.311 अरब डॉलर बढ़कर 451.135 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गई। डॉलर में व्यक्त कए जाने वाली विदेशी मुद्रा संपित्त पर मुद्रा भंडार में रखी गैर-अमेरिकी मुद्राओं जैसे यूरो, पौंड और येन में होने वाले उतार-चढ़ाव का भी असर पड़ता है।
समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार भी 32 करोड़ डॉलर बढ़कर 31 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ देश का विशेष आहरण अधिकार 1.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.447 अरब डॉलर हो गया। इसी प्रकार देश का आईएमएस के साथ मुद्रा भंडार 5 करोड़ डॉलर बढ़कर 3.656 अरब डॉलर हो गया।