Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विदेशी मुद्रा भंडार पहुंचा 453 अरब डॉलर के सर्वकालिक स्‍तर पर, पिछले हफ्ते आया इसमें 2.3 अरब डॉलर का उछाल

विदेशी मुद्रा भंडार पहुंचा 453 अरब डॉलर के सर्वकालिक स्‍तर पर, पिछले हफ्ते आया इसमें 2.3 अरब डॉलर का उछाल

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार 43 करोड़ डॉलर बढ़कर 27.078 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: December 13, 2019 19:27 IST
Forex reserves soar $2.3 bn to touch all-time high of $453 bn- India TV Paisa
Photo:FOREX RESERVES SOAR

Forex reserves soar $2.3 bn to touch all-time high of $453 bn

नई दिल्‍ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6 दिसंबर को समाप्‍त सप्‍ताह के दौरान 2.342 अरब डॉलर बढ़कर अपने सर्वकालिक उच्‍चतम स्‍तर 453.422 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। शुक्रवार को आरबीआई ने यह जानकारी दी।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आज जारी साप्‍ताहिक आंकड़ों के मुताबिक इससे पूर्व सप्‍ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 2.484 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 451.08 अरब डॉलर पर पहुंचा था।

समीक्षाधीन सप्‍ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियों में वृद्धि की वजह से मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है। विदेशी मुद्रा आस्तियां समग्र भंडार में एक प्रमुख हिस्‍सेदार है। आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा आस्तियों का मूल्‍य इस दौरान 1.891 अरब डॉलर बढ़कर 421.258 अरब डॉलर हो गया।

डॉलर में व्‍यक्‍त किए जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों पर विदेशी मुद्रा भंडार में मौजूद गैर-अमेरिकी मुद्राओं जैसे यूरो, पौंड और येन में होने वाले उतार-चढ़ाव का भी प्रभाव होता है।

समीक्षाधीन सप्‍ताह के दौरान देश का स्‍वर्ण भंडार 43 करोड़ डॉलर बढ़कर 27.078 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ देश का विशेष आहरण अधिकार का मूल्‍य भी 50 लाख डॉलर की वृद्धि के साथ 1.441 अरब डॉलर हो गया। आईएमएफ के पास देश का भंडार भी 1.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 3.644 अरब डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement