Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 5 राज्‍यों के चुनाव परिणामों से पहले आई खुशखबरी, देश के फॉरेक्‍स रिजर्व में हुई 93.28 करोड़ डॉलर की वृद्धि

5 राज्‍यों के चुनाव परिणामों से पहले आई खुशखबरी, देश के फॉरेक्‍स रिजर्व में हुई 93.28 करोड़ डॉलर की वृद्धि

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 30 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान 93.28 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 393.718 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: December 07, 2018 19:44 IST
forex reserves- India TV Paisa
Photo:FOREX RESERVES

forex reserves

मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 30 नवंबर को समाप्‍त हुए सप्‍ताह के दौरान 93.28 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 393.718 अरब डॉलर पर पहुंच गया। आरबीआई डाटा के मुताबिक फॉरेन करेंसी असेट में वृद्धि की वजह से विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है। इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 79.5 करोड़ डॉलर घटकर 392.785 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।

आरबीआई डाटा के मुताबिक समीक्षाधीन सप्‍ताह में ओवरऑल भंडार का प्रमुख घटक फॉरेन करेंसी असेट 78.79 करोड़ डॉलर बढ़कर 368.487 अरब डॉलर हो गया। अमेरिकी डॉलर में व्‍यक्‍त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा भंडार पर इसमें मौजूद गैर-अमेरिकी मुद्राओं जैसे यूरो, पौंड और येन में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।  

13 अप्रैल 2018 को विदेशी मुद्रा भंडार ने पहली बार 426.028 अरब डॉलर का रिकॉर्ड स्‍तर छुआ था। लेकिन तब से मुद्रा भंडार लगातार घट रहा है और तब से लेकर अबतक इसमें 31 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है।

मुद्रा भंडार की तरह ही देश का स्‍वर्ण भंडार भी 15.18 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 21.150 अरब डॉलर पर पहुंच गया। समीक्षाधीन अवधि में अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ देश का विशेष निकासी अधिकार 25 लाख डॉलर घटकर 1.454 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं आईएमएफ में देश की भंडारण स्थिति 44 लाख डॉलर घटकर 2.625 अरब डॉलर रह गई।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement