मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद सात अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 4.343 अरब डॉलर घटकर 367.646 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया। भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस गिरावट का प्रमुख कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में भारी गिरावट आना है, जिनका कुल विदेशी मुद्रा भंडार में महत्वपूर्ण हिस्सा है।
इससे पहले 30 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 1.223 अरब डॉलर बढ़कर 371.99 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यहा्रस के प्रभावों को भी अभिव्यक्त करती है।
- स्वर्ण आरक्षित भंडार 21.406 अरब डॉलर पर स्थिर बना रहा।
- समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएफएफ) में विशेष निकासी अधिकार 1.04 करोड़ डॉलर घटकर 1,476 अरब डॉलर रह गया।
- आईएमएफ में देश का विदेशी मुद्राभंडार 1.65 करोड़ डॉलर घटकर 2.369 अरब डॉलर रह गया।