Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देश के विदेशी मुद्रा भंडार में फि‍र हुआ इजाफा, 1.166 अरब डॉलर बढ़कर हुआ 370.766 अरब डॉलर

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में फि‍र हुआ इजाफा, 1.166 अरब डॉलर बढ़कर हुआ 370.766 अरब डॉलर

रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार 23 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.166 अरब डॉलर बढ़कर 370.766 अरब डॉलर हो गया।

Abhishek Shrivastava
Published on: September 30, 2016 20:27 IST
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में फि‍र हुआ इजाफा, 1.166 अरब डॉलर बढ़कर हुआ 370.766 अरब डॉलर- India TV Paisa
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में फि‍र हुआ इजाफा, 1.166 अरब डॉलर बढ़कर हुआ 370.766 अरब डॉलर

मुंबई। भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फि‍र इजाफा हुआ है। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार 23 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.166 अरब डॉलर बढ़कर 370.766 अरब डॉलर हो गया। इस वृद्धि का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में आई तेजी थी।

इसके पिछले सप्ताहांत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.679 अरब डॉलर घटकर 369.6 अरब डॉलर रह गया था। नौ सितंबर को समाप्त सप्ताह में यह 371.279 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था।

रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 1.168 अरब डॉलर बढ़कर 345.242 अरब डॉलर की हो गईं।

  • डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यहा्रस के प्रभावों को भी अभिव्यक्त करती हैं।
  • रिजर्व बैंक ने कहा कि स्वर्ण आरक्षित भंडार 21.642 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा।
  • समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 10 लाख डॉलर घटकर 1,490 अरब डॉलर रह गया।
  • आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार 14 लाख डॉलर घटकर 2.390 अरब डॉलर रह गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement