Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मोदी सरकार को मिला 2017 का सबसे बड़ा गिफ्ट, विदेशी मुद्रा भंडार ने बनाया 405 अरब डॉलर का नया रिकॉर्ड

मोदी सरकार को मिला 2017 का सबसे बड़ा गिफ्ट, विदेशी मुद्रा भंडार ने बनाया 405 अरब डॉलर का नया रिकॉर्ड

22 दिसंबर को समाप्‍त सप्‍ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.53 अरब डॉलर बढ़कर 404.921 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गया।

Written by: Abhishek Shrivastava
Published : December 29, 2017 19:48 IST
PM Modi
PM Modi

नई दिल्‍ली। साल 2017 बाकई शानदार रहा है। इस साल कई रिकॉर्ड बने हैं। एक ओर जहां शेयर बाजार ने 28 फीसदी ग्रोथ के साथ जाते हुए साल को विदाई दी। वहीं दूसरी ओर विदेशी मुद्रा भंडार ने नई ऊंचाई को छूकर सरकार को खुश होने का मौका दिया। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 22 दिसंबर को समाप्‍त सप्‍ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.53 अरब डॉलर बढ़कर 404.921 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गया। इससे पहले के सप्‍ताह में मुद्रा भंडार 48.82 करोड़ डॉलर बढ़कर 401.385 अरब डॉलर पर पहुंचा था।

विदेशी मुद्रा भंडार ने 400 अरब डॉलर का स्‍तर पहली बार इस साल सितंबर के पहले हफ्ते में पार किया था। लेकिन तब से इसमें उतार-चढ़ाव होता रहा है। इससे पहले 15 सितंबर 2017 को समाप्‍त सप्‍ताह में यह 1.782 अरब डॉलर बढ़कर यह अपने लाइफ टाइम हाई 402.509 अरब डॉलर पर पहुंचा था। समीक्षाधीन सप्‍ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए), जो कुल भंडार का एक महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा है, 3.773 अरब डॉलर बढ़कर 380.680 अरब डॉलर हो गई। डॉलर में व्‍यक्‍त किए जाने वाले मुद्रा भंडार में मौजूद यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-डॉलर मुद्रा में होने वाली वृद्धि और गिरावट का असर पड़ता है।

पिछले कुछ हफ्तों से स्थिर देश का स्‍वर्ण भंडार भी इस हफ्ते 1.26 करोड़ डॉलर बढ़कर 20.716 अरब डॉलर के बराबर हो गया। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ विशेष आहरण अधिकार भी 18 लाख डॉलर की वृद्धि के साथ 1.5 अरब डॉलर हो गया। आरबीआई ने कहा कि आईएमएफ के साथ देश का मुद्रा भंडार इस दौरान 25.22 करोड़ डॉलर घटकर 2.023 अरब डॉलर रह गया।    

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement