Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देश का विदेशी मुद्रा भंडार 86.22 करोड़ डॉलर घटा, रह गया केवल 398.79 अरब डॉलर

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 86.22 करोड़ डॉलर घटा, रह गया केवल 398.79 अरब डॉलर

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार छह अक्‍टूबर को समाप्त सप्ताह में 86.22 करोड़ डॉलर घटकर 398.79 अरब डॉलर रह गया

Abhishek Shrivastava
Published : October 14, 2017 11:47 IST
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 86.22 करोड़ डॉलर घटा,  रह गया केवल 398.79 अरब डॉलर
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 86.22 करोड़ डॉलर घटा, रह गया केवल 398.79 अरब डॉलर

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार छह अक्‍टूबर को समाप्त सप्ताह में 86.22 करोड़ डॉलर घटकर 398.79 अरब डॉलर रह गया, जिसका मुख्य कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में कमी आना है। इससे पिछले सप्ताहांत में विदेशी मुद्रा भंडार 2.59 अरब डॉलर घटकर 399.656 अरब डॉलर रहा था। इससे पूर्व 15 सितंबर को समाप्त सप्ताह में मुद्राभंडार 402.50 अरब डॉलर की सर्वकालिक रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था।

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े दर्शाते हैं कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा, यानी विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 1.391 अरब डॉलर घटकर 373.795 अरब डॉलर रह गया। अमेरिकी डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले एफसीए में मुद्राभंडार में रखे गए यूरो, पौंड और जापानी येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं की तेजी व अवमूल्यन के प्रभावों को शामिल किया जाता है।

पिछले कुछ सप्ताहों तक अपरिवर्तित रहने के बाद देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार 54.86 करोड़ डॉलर बढ़कर 21.240 अरब डॉलर हो गया। रिजर्व बैंक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 79 लाख डॉलर घटकर 1.494 अरब डॉलर रह गया। इसके अलावा आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार भी 1.19 करोड़ डॉलर घटकर 2.264 अरब डॉलर रह गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement