मुंबई। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 16 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 2.380 अरब डॉलर घटकर 360.606 अरब डॉलर रह गया। इस साल मई के बाद फॉरेक्स रिजर्व का यह सबसे निम्न स्तर है। रिजर्व बैंक ने कहा कि विदेशी मुद्रा आस्तियों में गिरावट की वजह से मुद्रा भंडार में यह कमी आई है।
- इससे पूर्व सप्ताह में मुद्रा भंडार 88.72 करोड़ डॉलर घटकर 362.987 अरब डॉलर के स्तर पर था।
- इस वर्ष 30 सितंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 371.99 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था।
- रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 2.355 अरब डॉलर घटकर 336.903 अरब डॉलर रह गईं।
- डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यहा्रस के प्रभावों को भी अभिव्यक्त करती हैं।
- केंद्रीय बैंक के मुताबिक देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार समीक्षाधीन अवधि में 19.982 अरब डॉलर पर स्थिर रहा।
- समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश का विशेष निकासी अधिकार भी 99 लाख डॉलर घटकर 1.428 अरब डॉलर रह गया।
- वहीं आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार 1.59 करोड़ डॉलर की कमी के साथ 2.291 अरब डॉलर रह गया।