नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले सप्ताह रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद 10 जून को समाप्त सप्ताह में 23.1 करोड़ डॉलर घटकर 363.23 अरब डॉलर रह गया। इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 3.27 अरब डॉलर बढ़कर 363.46 अरब डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई को छू गया था।
समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार के महत्वपूर्ण हिस्से विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में आई गिरावट के कारण मौजूदा गिरावट आई है। समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 24.3 करोड़ डॉलर घटकर 338.97 अरब डॉलर रह गई। स्वर्ण आरक्षित भंडार 20.33 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा। अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष निकासी अधिकार 98 लाख डॉलर बढ़कर 1.504 अरब डॉलर हो गया, जबकि आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार 22 लाख डॉलर बढ़कर 2.421 अरब डॉलर हो गया।
कच्चे तेल के दाम 40 से 60 डॉलर प्रति बैरल रहने की संभावना: मूडीज
कच्चे तेल के दामों में हालिया वृद्धि को देखते हुए मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने इस साल के लिए तेल दामों के अपने आकलन को पुन: परिभाषित किया है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इस साल की मध्यम अवधि में कच्चे तेल के दाम 40 से 60 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में रहने की उम्मीद है। वहीं लघु अवधि में कच्चे तेल का भाव 2016 में 40 डॉलर, 2017 में 45 डॉलर और 2018 में 50 डॉलर प्रति बैरल रहने का अनुमान है। मार्च में मूडीज ने कच्चे तेल के दाम 2016 के लिए 33 डॉलर, 2017 के लिए 38 डॉलर और 2018 के लिए 43 डॉलर प्रति बैरल रहने का अनुमान जताया था।