मुंबई। भारत का फॉरेक्स रिजर्व (विदेशी मुद्रा भंडार) 30 जून को समाप्त सप्ताह में 4.007 अरब डॉलर बढ़कर 386.53 अरब डॉलर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जो 25,018.5 अरब रुपए के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा कि इस वृद्धि का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) का बढ़ना है। इससे पूर्व के सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 57.64 करोड़ डॉलर बढ़कर 382.53 अरब डॉलर हो गया था।
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) समीक्षाधीन सप्ताह में 3.724 अरब डॉलर बढ़कर 362.388 अरब डॉलर हो गईं, जो 23,455.1 अरब रुपए के बराबर है। केंद्रीय बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पौंड, स्ट्रलिंग, यूरो और येन जैसी अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।
इस दौरान देश का सोने का भंडार भी 25.28 करोड़ डॉलर बढ़कर 20.348 अरब डॉलर हो गया, जो 1,317.3 अरब रुपए के बराबर है। वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश का विशेष निकासी अधिकार भी 1.18 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.479 अरब डॉलर हो गया। आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार भी 1.89 करोड़ डॉलर बढ़कर 2.322 अरब डॉलर हो गया, जो 150.3 अरब रुपए के बराबर है।