Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विदेशी पूंजी भंडार में आई 89 करोड़ डॉलर की गिरावट, 362.9874 अरब डॉलर का रह गया भंडार

विदेशी पूंजी भंडार में आई 89 करोड़ डॉलर की गिरावट, 362.9874 अरब डॉलर का रह गया भंडार

देश का विदेशी पूंजी भंडार नौ दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 88.72 करोड़ डॉलर घटकर 362.9874 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 24,534.9 अरब रुपए के बराबर है।

Manish Mishra
Published : December 17, 2016 17:11 IST
विदेशी पूंजी भंडार में आई 89 करोड़ डॉलर की गिरावट, 362.9874 अरब डॉलर का रह गया भंडार
विदेशी पूंजी भंडार में आई 89 करोड़ डॉलर की गिरावट, 362.9874 अरब डॉलर का रह गया भंडार

मुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार नौ दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 88.72 करोड़ डॉलर घटकर 362.9874 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 24,534.9 अरब रुपए के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 87.30 करोड़ डॉलर घटकर 339.2584 अरब डॉलर हो गया, जो 22,912.4 अरब रुपए के बराबर है।

यह भी पढ़ें : वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने दिया संकेत, सभी अमान्य नोटों के बदले नई करेंसी नहीं की जाएगी जारी

सोने के भंडार में नहीं आई कमी 

  • RBI के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है।
  • इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतरराष्‍ट्रीय मद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।
  • आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार बिना किसी बदलाव के 19.98 अरब डॉलर पर बरकरार रहा, जो 1,369.3 अरब रुपए के बराबर है।
  • इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (SDR) का मूल्य 54 लाख डॉलर (करीब 97.2 अरब रुपए) घटकर 1.4383 अरब डॉलर दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : Per Capita Debt: देश के हर नागरिक के सिर पर है 53,796 रुपए का कर्ज, सरकार के विकास खर्च की वजह से बढ़ा बोझ

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 88 लाख डॉलर घटकर 2.3078 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 156 अरब रुपए के बराबर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement