Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पाकिस्‍तान से 40 गुना ज्‍यादा है भारत के पास विदेशी मुद्रा भंडार, DBS ने भी इसे बताया संतोषजनक

पाकिस्‍तान से 40 गुना ज्‍यादा है भारत के पास विदेशी मुद्रा भंडार, DBS ने भी इसे बताया संतोषजनक

विदेशी मुद्रा भंडार अप्रैल में 426 अरब डॉलर से घटकर अगस्त की शुरुआत में 403 अरब डॉलर रह गया। इसका कारण अप्रैल से रुपए की विनिमय दर में गिरावट आना रहा है। भारत की तुलना में पाकिस्‍तान के पास विदेशी मुद्रा भंडार मात्र 10 अरब डॉलर है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : August 13, 2018 16:37 IST
Forex Reserve of India

Forex Reserve of India

नई दिल्ली देश का विदेशी मुद्रा भंडार ‘संतोषजनक’ दायरे में है और इसमें यदि 5 से 8 प्रतिशत की गिरावट भी आती है तो स्थिति में कोई खतरा नहीं होगा। वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी डीबीएस के अनुसार, चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल ने आरबीआई को रुपए की विनिमय दर में गिरावट को थामने के लिए मजबूर किया है। इसके कारण मुद्रा भंडार कम हुआ है।

डीबीएस के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार अप्रैल में 426 अरब डॉलर से घटकर अगस्त की शुरुआत में 403 अरब डॉलर रह गया। इसका कारण अप्रैल से रुपए की विनिमय दर में गिरावट आना रहा है। भारत की तुलना में पाकिस्‍तान के पास विदेशी मुद्रा भंडार मात्र 10 अरब डॉलर है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कुल मिलाकर विभिन्न मानदंडों के आधार पर हाल की गिरावट के बावजूद देश का विदेशी मुद्रा भंडार संतोषजनक स्तर पर है। वैश्विक स्तर पर चुनौतियां बनी रहने के बावजूद भंडार में यदि 5 से 8 प्रतिशत की गिरावट आती है तो इससे स्थिति कोई चुनौतीपूर्ण नहीं होगी।

ये है पाकिस्‍तान के विदेशी मुद्रा भंडार की हालत

रुपए के समकक्ष अन्य मुद्राओं को देखा जाए तो डॉलर के मुकाबले घरेलू मुद्रा में गिरावट दर्ज की गई है और वैश्विक अनिश्चितताओं और मुद्रास्फीतिक चिंता के बीच यह अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 69 के स्तर पर पहुंच गई। जीडीपी के प्रतिशत के रूप में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार क्षेत्र के अन्य देशों के मुकाबले कम है और यही कारण है कि जब भी अवसर मिलता है संबंधित प्राधिकरण इसका ‘भंडार’ तैयार करते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement