नई दिल्ली। सरकार विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) की बहुप्रतीक्षित मध्यावधि समीक्षा मंगलवार को जारी करेगी। एफटीपी में निर्यातकों की दिक्कतों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। जिससे निर्यात में आ रही गिरावट को रोका जा सके। निर्यातक वस्तु एवं सेवा कर (GST) के क्रियान्वयन के बाद पेश आने वाली चुनौतियों को लेकर चिंतित हैं। उनका यहां तक कहना है कि उन्हें इस नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था से बाहर रखा जाना चाहिए। इसके अलावा निर्यातकों की मांग है कि ड्रॉबैक रिफंड के काम को तेज किया जाए क्योंकि इससे उनकी कार्यशील पूंजी अटक रही है।
पहले विदेश व्यापार नीति की मध्यावधि समीक्षा एक जुलाई को GST के क्रियान्वयन के साथ की जानी थी। हालांकि, उस समय इसे टाल दिया गया था क्योंकि सरकार इसमें GST के क्रियान्वयन के बाद निर्यातकों के अनुभव को शामिल करना चाहती थी। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने अपने कार्यालय आदेश में कहा है कि डीजीएफटी (मुख्यालय) नई दिल्ली, दो और तीन दिसंबर (शनिवार और रविवार) को भी खुला रहेगा जिससे विदेश व्यापार नीति की मध्यावधि समीक्षा की तैयारियां की जा सकें।
DGFT मुख्यालय ने सभी अधिकारियों को शनिवार और रविवार को कार्यालय आने का आदेश जारी किया है। अक्टूबर में निर्यात नकारात्मक दायरे में आ गया है। अक्टूबर में निर्यात 1.12 प्रतिशत गिरा है। GST के क्रियान्वयन के बाद निर्यातकों के समक्ष आ रही तरलता की समस्या की वजह से निर्यात नीचे आ रहा है।
पांच वर्षीय विदेश व्यापार नीति की घोषणा एक अप्रैल, 2015 को की गई थी। इसमें देश के वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात को 2020 तक 900 अरब डॉलर पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें विश्व के निर्यात में भारत का हिस्सा दो प्रतिशत से बढ़ाकर 3.5 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है।
यह भी पढ़ें : बिटकॉइन खरीदने वालों के लाखों रुपए डूबे, 11000 डॉलर छूने के बाद 18% टूट गया
यह भी पढ़ें : 1 साल में 41000 के पार जा सकता है सेंसेक्स, मॉर्गन स्टैनली ने लगाया अनुमान