Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नोटबंदी, GST और RERA का भारतीय रियल एस्टेट सेक्‍टर पर दिखा असर, 2017 में आया 2.6 अरब डॉलर विदेशी निवेश

नोटबंदी, GST और RERA का भारतीय रियल एस्टेट सेक्‍टर पर दिखा असर, 2017 में आया 2.6 अरब डॉलर विदेशी निवेश

भारतीय रियल एस्टेट में वर्ष 2017 में 2.6 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आया। नाईट फ्रैंक की एक रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई। नाईट फ्रैंक के भारत के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल के अनुसार, 2017 में साल-दर-साल आधार पर इस क्षेत्र में विदेशी पूंजी प्रवाह में 31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

Edited by: Manish Mishra
Published : June 26, 2018 10:23 IST
Real Estate

Real Estate

नई दिल्ली भारतीय रियल एस्टेट में वर्ष 2017 में 2.6 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आया। नाईट फ्रैंक की एक रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई। नाईट फ्रैंक के भारत के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल के अनुसार, 2017 में साल-दर-साल आधार पर इस क्षेत्र में विदेशी पूंजी प्रवाह में 31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस क्षेत्र में हुए सुधार और रियल एस्टेट नियामक अधिनियम (RERA), वस्तु एवं सेवा कर और नोटबंदी ने भारतीय रियल एस्टेट के आकर्षण को अंतरराष्ट्रीय निवेशकों और डेवलपर्स के बीच बढ़ाया, जिस वजह से निवेश का अनुकूल माहौल बना।

बैजल के अनुसार, 2016 में 31 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2017 में भारत में सीमापार से पूंजी प्रवाह (डेवलपमेंट साइट्स को छोड़कर) 2.6 अरब डॉलर रहा। उन्‍होंने कहा कि प्रॉपर्टी बाजार में सीमापार से पूंजी प्रवाह को आकर्षित करने वाले 73 देशों की सूची में 19वां स्थान ग्रहण कर भारत अपने एशिया प्रशांत के क्षेत्रीय समकक्षों से आगे बढ़ गया है।

नाईट फ्रैंक की 'एक्टिव कैपिटल : द रिपोर्ट 2018' के अनुसार, भारत में आया विदेशी निवेश एशिया प्रशांत के देशों मलेशिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, वियतनाम और फिलीपींस में आए कुल विदेशी निवेश से भी अधिक है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement