नयी दिल्ली। भारत में परिचालन कर रहीं विदेशी एयरलाइन कंपनियां की उड़ानों में इस बार सर्दी के मौसम में 3.05 प्रतिशत की वृद्धि होगी। विमानन नियामक डीजीसीए के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। यह सीजन 27 अक्टूबर से शुरू होकर 28 मार्च 2020 तक चलेगा।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने कहा, 'पिछले साल सर्दियों में, विदेशी एयरलाइनों ने हर हफ्ते 2,262 उड़ानों का परिचालन किया था। इस साल यह 3.05 प्रतिशत बढ़कर 2,331 उड़ान रहेगा।'
पिछले साल का सर्दी की समयसारिणी 28 अक्टूबर 2018 से 24 मार्च 2019 था। अधिकारी ने कहा कि पिछले साल इस दौरान कुल 85 विदेशी एयरलाइनों ने भारत से या फिर भारत के लिए परिचालन किया था। इस साल इसी अवधि में 86 कंपनियां परिचालन करेंगी।