नई दिल्ली। फोर्ड इंडिया ने अपने एसयूवी ईकोस्पोर्ट की कीमत शुक्रवार को 1.12 लाख रुपए तक घटाने की घोषणा की है। अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड ने यह कदम मारुति सुजुकी द्वारा दो दिन पहले 6.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा को लॉन्च किए जाने के बाद उठाया है।
फोर्ड इंडिया ने एक बयान में कहा कि नई कीमत तत्काल प्रभाव से लागू है, जिसमें फोर्ड ईकोस्पोर्ट का पेट्रोल संस्करण 6.68 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा, जबकि डीजल संस्करण 7.28 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा। कंपनी ने ईकोस्पोर्ट पेट्रोल वाहन के आधार संस्करण की कीमत में 53,000 रुपए की कमी की है, जिससे अब यह 6.68 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) में उपलब्ध होगी। पहले इसकी कीमत 7.22 लाख रुपए थी। कंपनी ने पेट्रोल वाहन के महंगे संस्करण की कीमत 87,000 रुपए घटाकर 9.45 लाख रुपए कर दी है।
तस्वीरों में देखिए फोर्ड एंडेवर को
FORD ENDEAVOUR
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
इसी तरह, डीजल वाहन के आधार संस्करण की कीमत 1.12 लाख रुपए घटाकर 7.28 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) कर दी गई है, जबकि महंगे मॉडल की कीमत 1.12 लाख रुपए घटाकर 9.75 लाख रुपए कर दी गई है। हालांकि मारुति की विटारा ब्रेजा केवल डीजल विकल्प में मौजूद है, जबकि फोर्ड की ईकोस्पोर्ट पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध है। तीन साल से ज्यादा समय से ईकोस्पोर्ट बाजार में मौजूद है और अत कि 1.25 ईकोस्पोर्ट भारत में बिक चुकी हैं।