Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Ford ने Figo और एस्‍पायर की कीमतों में की 91000 रुपए तक की कटौती

Ford ने Figo और एस्‍पायर की कीमतों में की 91000 रुपए तक की कटौती

अमेरिकी कार निर्माता कंपनी Ford इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपने कुछ माडलों के दाम घटाने की घोषणा की। यह कटौती 91000 रुपए तक की गर्इ है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : August 09, 2016 19:39 IST
Ford की कारें हुईं सस्‍ती, कंपनी ने Figo और एस्‍पायर की कीमतों में की 91000 रुपए तक की कटौती
Ford की कारें हुईं सस्‍ती, कंपनी ने Figo और एस्‍पायर की कीमतों में की 91000 रुपए तक की कटौती

नयी दिल्ली। अमेरिकी कार निर्माता कंपनी Ford इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपने कुछ माडलों के दाम घटाने की घोषणा की। इसके तहत कंपनी ने अपनी दो लोकप्रिय कारों Ford एस्पायर व Ford फिगो के दाम घटा दिए हैं। कीमतों में यह कटौती विभिन्‍न मॉडल्‍स के अनुसार 91000 रुपए तक की गर्इ है। दाम घटाने के पीछे Ford की कोशिश अपनी कारों की बिक्री में इजाफा लाने की है।

भारत में Ford की नई कार मस्‍टांग हुई लॉन्च, दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 65 लाख रुपए

तस्‍वीरों में देखिए ऑटोमैटिक कारें

Automatic car

ford-figoIndiaTV Paisa

maruti-balenoIndiaTV Paisa

honda-jazzIndiaTV Paisa

kwid (1)IndiaTV Paisa

polo (1)IndiaTV Paisa

Ford ने बयान में कहा गया है कि संशोधित कीमतों के तहत कंपनी की सेडान फोर्ड एस्पायर की कीमत 5.28 लाख रुपए से लेकर 6.8 लाख रुपए (पेट्रोल वेरिएंट) होगी। इस मॉडल के दाम में 25000 रुपए से लेकर 91000 रुपए तक की कटौती की गई है। इसी तरह फोर्ड एस्पायर के डीजल संस्करण के दाम भी 25000 रुपए से लेकर 91,000 रुपए तक घटाए गए हैं। इस कार के दाम अब 6937 लाख रुपए से लेकर 7.89 लाख रुपए तक होंगे।

जानिए 3 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक के बीच में मिलने वाली शानदार ऑटोमैटिक हैचबैक कार

इसी तरह Ford की हैचबेक फिगो की कीमत दिल्ली शोरूम में 4.54 लाख रुपए से 6.29 लाख रुपए (पेट्रोल संस्करण) होगी। इसकी कीमत में 29,000 रुपए से 30,000 रुपए तक की कटौती हुई है। वहीं Ford फिगो के डीजल संस्करण के दाम में 50,000 रुपए तक की कटौती की गई है। इसकी कीमत 5.63 लाख रुपए से 7.18 लाख रुपए होगी। Ford का कहना है कि नयी कीमत तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement