Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Facelift Model: फोर्ड ने नई एंडेवर लॉन्च की, 3200 सीसी इंजन वाली SUV की शुरुआती कीमत 27.78 लाख

Facelift Model: फोर्ड ने नई एंडेवर लॉन्च की, 3200 सीसी इंजन वाली SUV की शुरुआती कीमत 27.78 लाख

अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड ने पूरी तरह से नया प्रीमियम एसयूवी एंडेवर लॉन्च किया है। 2200 सीसी और 3200 सीसी इंजन क्षमता के दो एडिशन में लॉन्च किया गया है।

Surbhi Jain
Updated : January 28, 2016 16:46 IST
Facelift Model: फोर्ड ने नई एंडेवर लॉन्च की, 3200 सीसी इंजन वाली SUV की शुरुआती कीमत 27.78 लाख
Facelift Model: फोर्ड ने नई एंडेवर लॉन्च की, 3200 सीसी इंजन वाली SUV की शुरुआती कीमत 27.78 लाख

मुंबई। अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड ने पूरी तरह से नया प्रीमियम एसयूवी एंडेवर लॉन्च किया है। इसे पहली बार घुटनों के लिए एयरबैग के साथ 2200 सीसी और 3200 सीसी इंजन क्षमता के दो एडिशन में लॉन्च किया गया है। इन मॉडलों की कीमत 24.75 लाख रुपए से 29.46 लाख रुपए के बीच है। नई एंडेवर का मुकाबला फॉर्च्युनर और संटाफे जैसी एसयूवी से होगा। एंडेवर फोर्ड के सबसे सफल मॉडलों में से एक है।

नई एंडेवर के फीचर्स

कंपनी ने इसे दो इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया है। पहला 160बीएचपी पावर देने वाला 2.2 लीटर का डीजल इंजन और दूसरा 200 बीएचपी पावर देने वाला 3.2 लीटर इंजन के साथ। और दोनों ही वेरिएंट में फोर व्हील ड्राइव के साथ ऑटोमैटिक गियर का ऑप्शन है। सेफ्टी के मामले में नई फोर्ड एंडीवर पहले के मुकाबले काफी बेहतर है। साथ ही इसमें सनरूफ और हिल डिसेंट जैसे फीचर भी मौजूद है।

तस्वीरों में देखिए इसके वेरिएंट्स और फीचर्स

FORD ENDEAVOUR

indiatv-paisa-ford-3IndiaTV Paisa

indiatv-paisa-ford-4IndiaTV Paisa

indiatv-paisa-ford-5IndiaTV Paisa

indiatv-paisa-ford-6IndiaTV Paisa

indiatv-paisa-ford-ende-2IndiaTV Paisa

indiatv-paisa-ford-endeavouIndiaTV Paisa

नई एंडेवर की कीमत 24.75 लाख से 29.46 लाख के बीच

कंपनी ने 7 सीटर वाली एययूवी एंडेवर का 7 वेयियंट बाजार में उतारा है। इनकी कीमत 24.75- 29.46 लाख रुपए के बीच है। नई फोर्ड एंडेवर 2.2 ली. 4×2 एमटी ट्रेंड की कीमत 24.75 लाख रुपए कंपनी ने रखी है। वहीं, 3.2 ली. 4×4 एटी ट्रेंड की कीमत 27.78 लाख रुपए है।

ऑटो एक्सपो में मस्टंग लॉन्च करेगी फोर्ड

आगामी दिल्ली ऑटो एक्सपो में नए मॉडल पेश करने के संबंध में फोर्ड इंडिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नाइजेल हैरिस ने कहा कि कंपनी इस ऑटो एक्सपो में एक नया मॉडल पेश करेगी। लेकिन उन्होंने इसका नाम बताने से इनकार किया। हालांकि बाजार में अटकलें हैं कि कंपनी ऑटो एक्सपो में मस्टंग पेश कर सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement