Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Foodpanda का नुकसान 2018-19 में बढ़कर 756.4 करोड़ रुपए पर पहुंचा, कंपनी को अधिक राजस्‍व हासिल होने की उम्‍मीद

Foodpanda का नुकसान 2018-19 में बढ़कर 756.4 करोड़ रुपए पर पहुंचा, कंपनी को अधिक राजस्‍व हासिल होने की उम्‍मीद

कंपनी का कहना है कि प्रबंधन कंपनी की समूचे कामकाज को दुरुस्त कर रहा है और खाद्य विनिर्माण और प्रसंस्करण के क्षेत्र में अग्रणी स्थिति में आने पर ध्यान दे रहा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : December 25, 2019 12:07 IST
Foodpanda losses widen to Rs 756.4 cr in FY19

Foodpanda losses widen to Rs 756.4 cr in FY19

नई दिल्ली। एप के जरिये खाना बुकिंग और घरों तक पहुंचाने की सुविधा देने वाली फूडपांडा  का वित्‍त वर्ष 2018-19 में पिछले साल के मुकाबले नुकसान बढ़कर 756.42 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। फूडपांडा एप के जरिये वाहन बुक करने की सेवा देने वाली कंपनी ओला की इकाई है।

कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के पास जमा दस्तावेज के अनुसार फूडपांडा का परिचालन करने वाली पीसेस ई-सर्विसेस को वित्‍त वर्ष 2017-18 में 227.95 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। बाजार सूचना देने वाली फर्म टॉफलर ने यह जानकारी दी है। हालांकि, परिचालन और अन्य स्रोत से आय 12.2 प्रतिशत बढ़कर 81.77 करोड़ रुपए रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 72.84 करोड़ रुपए थी।

कंपनी का कहना है कि प्रबंधन कंपनी की समूचे कामकाज को दुरुस्त कर रहा है और खाद्य विनिर्माण और प्रसंस्करण के क्षेत्र में अग्रणी स्थिति में आने पर ध्यान दे रहा है। इसके लिए कंपनी ने अपनी रसोई को अत्याधुनिक बनाया है और खान-पान के विभिन्न क्षेत्रों में नए ब्रांड पेश किए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement