कृषि विभाग के पिछले तीन सालों की उपलब्धियों को साझा करते हुए सिंह ने कहा, मौसम विभाग ने इस वर्ष सामान्य मानसून होने की भविष्यवाणी की है। अगर मानसून बेहतर है, तो मुझे पूरा भरोसा है कि खाद्यान्न उत्पादन फिर से रिकॉर्ड स्तर का होगा तथा कृषि व दर को 4.4 प्रतिशत से अधिक ले जायेगा जो दर वर्ष 2016-17 में हासिल हुई थी। सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष मौसम विभाग ने मौसम की एकदम सटीक भविष्यवाणी की थी और हमें उम्मीद है कि इस वर्ष भी यह सटीक साबित होगा। उन्होंने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून कृषि उत्पादन और आर्थिर्क वृद्धि दर के लिए काफी महत्वपूर्णर् है। दक्षिण पश्चिम मानसून ने तीन दिन पहले ही 14 मई को अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में दस्तक दी थी तथा सामान्य मानसून की भविष्यवाणी के कारण कृषि क्षेत्र की विकास दर चार प्रतिशत होने की उम्मीद है।