Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जीएमआर इंफ्रा ने दिल्ली हवाईअड्डे की विस्तार योजना जून 2023 तक बढाई

जीएमआर इंफ्रा ने दिल्ली हवाईअड्डे की विस्तार योजना जून 2023 तक बढाई

दिल्ली हवाईअड्डे के विस्तार की योजना को पूरा करने की अवधि जून 2023 तक बढ़ा दिया है। पहले इसकी समयसीमा सितंबर 2022 थी। इसी तरह कंपनी ने हैदराबाद हवाईअड्डे पर पूंजीगत व्यय योजना को मार्च 2022 से आगे खिसकाकर दिसंबर 2022 और गोवा हवाईअड्डे की योजना को मई 2022 से बढ़ाकर अगस्त 2022 कर दिया है

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: November 11, 2020 23:10 IST
दिल्ली हवाई अड्डे की...- India TV Paisa
Photo:FILE

दिल्ली हवाई अड्डे की विस्तार योजना बढ़ी

नई दिल्ली। नकदी की तंगी से निपट रही जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने दिल्ली हवाईअड्डे के विस्तार की योजना को भी जून 2023 तक बढ़ा दिया है। पहले यह काम सितंबर 2022 तक पूरा किया जाना था। कंपनी ने कंपनी ने एक बयान कहा कि उसका कारोबार सुधार की राह पर है और वह विस्तार परियोजनाओं के लिए नकदी के संरक्षण पर ध्यान दे रही है। उसने कहा है कि चुनौतियों से निपटने के लिए वह हवाईअड्डों पर होने वाले पूंजीगत व्यय की योजनाओं का नया कार्यक्रम तय कर रही है। इन्हीं वजहों से कंपनी ने दिल्ली हवाईअड्डे के विस्तार की योजना को पूरा करने की अवधि जून 2023 तक बढ़ा दिया है।

पहले इसकी समयसीमा सितंबर 2022 थी। इसी तरह कंपनी ने हैदराबाद हवाईअड्डे पर पूंजीगत व्यय योजना को मार्च 2022 से आगे खिसकाकर दिसंबर 2022 और गोवा हवाईअड्डे की योजना को मई 2022 से बढ़ाकर अगस्त 2022 कर दिया है कंपनी ने मंगलवार को अपने परिणाम जारी किए थे। जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी का एकीकृत घाटा बढ़कर 750 करोड़ रुपये हो गया। बयान के मुताबिक कंपनी लगातार हालात की समीक्षा कर रही है और उसके हिसाब से चुनौतियों से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसमें पूंजीगत व्यय की योजनाओं को फिर से तय करके नकदी संरक्षण भी शामिल है।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement