Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में FMCG उद्योग में तेजी की उम्मीद : नेस्ले इंडिया

चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में FMCG उद्योग में तेजी की उम्मीद : नेस्ले इंडिया

चालू वित्त्त वर्ष की दूसरी छमाही में रोजमर्रा के काम आने वाले उपभोग के सामान (FMCG ) की खपत दूसरी छमाही में बेहतर रहने की उम्मीद की जा रही है।

Manish Mishra
Published : November 13, 2016 16:32 IST
चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में FMCG उद्योग में तेजी की उम्मीद : नेस्ले इंडिया
चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में FMCG उद्योग में तेजी की उम्मीद : नेस्ले इंडिया

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में गिरावट देखने के बाद वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में रोजमर्रा के काम आने वाले उपभोग के सामान (FMCG ) की खपत दूसरी छमाही में बेहतर रहने की उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी पर भाषण देते हुए Emotional हुए PM : बोले देखी है गरीबी, समझ सकता हूं लोगों की परेशानी

ये होंगे मांग बढ़ाने के कारण

  • FMCG कंपनी नेस्ले इंडिया को उम्मीद है कि इस साल मानसून अच्छा रहने और सरकारी कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग की राशि मिलने से मांग बढ़ेगी।
  • कंपनी ने कहा है कि बढ़ती कीमतों से विभिन्न कंपनियों की मूल्यांकन रणनीति के समक्ष चुनौती खड़ी हो सकती है।

नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुरेष नारायण ने कहा

FMCG उद्योग की वृद्धि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में वास्तव में पिछले साल की इसी अवधि में मुकाबले कम रही है।

यह भी पढ़ें : 6 दिन में करीब हजार रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमतों में आया 650 रुपए का उछाल

पहली छमाही में कमजोर रही FMCG  की ग्रोथ

  • नारायण ने कहा कि इस क्षेत्र में कई कंपनियों की वृद्धि इकाई अंकों में रही है और किसी भी कंपनी की ग्रोथ दहाई अंक में नहीं पहुंची है।
  • पहली छमाही में FMCG की ग्रोथ कमजोर रही है।
  • उन्‍होंने कहा कि दूसरी छमाही में FMCG उद्योग की ग्रोथ पहली छमाही के मुकाबले बेहतर रहने की उम्मीद है।
  • उन्होंने इसकी दो तीन वजह बताई।
  • मानसून सामान्य रहने की रिपोर्ट से ग्रामीण क्षेत्रों में खरीदारी बढ़ेगी, यह इसकी प्राथमिक वजह हो सकती है।
  • दूसरी वजह है 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को अमल में लाया गया है और कर्मचारियों को जनवरी से सितंबर तक का एरिअर एकमुश्त मिला है।
  • तीसरी वजह सेवानिवृत सैन्यकर्मियों को OROP का लाभ मिलना है।
  • इन सभी वजहों को देखते हुये उपभोक्ता उत्पादों की मांग बढ़ने की उम्मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement