Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वाइब्रेंट गुजरात समिट में बोले FM जेटली- GST और नोटबंदी से और मजबूत होगी अर्थव्यवस्था

वाइब्रेंट गुजरात समिट में बोले FM जेटली- GST और नोटबंदी से और मजबूत होगी अर्थव्यवस्था

नोटबंदी पर FM जेटली ने वाइब्रेंट गुजरात में कहा कि प्रारंभिक प्रभावों के बाद इससे GDP अधिक स्वच्छ और ज्यादा बड़ी होगी। कागजी नोट अपने प्रति लोभ जगाती है।

Ankit Tyagi
Updated : January 11, 2017 13:02 IST
वाइब्रेंट गुजरात समिट में बोले FM जेटली, कहा- GST और नोटबंदी से और मजबूत होगी अर्थव्यवस्था
वाइब्रेंट गुजरात समिट में बोले FM जेटली, कहा- GST और नोटबंदी से और मजबूत होगी अर्थव्यवस्था

नई दिल्ली। वित्त मंत्री (FM) अरुण जेटली ने वाइब्रेंट गुजरात में एक बार फिर नोटबंदी पर सरकार की तारीफ करते हुए कहा है कि  फिलहाल अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए बड़े फैसलों की जरूरत है। हर बड़े फैसले को लागू करने में कठिनाई होती है लेकिन लंबी अवधी में देश को इससे बड़ा फायदा मिलता है। वित्त मंत्री ने GST पर कहा कि अधिकतर मुद्दों का समाधान किया जा चुका है। कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे बचे हैं। जिन्हें अगले कुछ हफ्तों में सुलझा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : बैंक खातों का जांचा जाएगा पुराना इतिहास, I-T ने बैंकों से 1 अप्रैल से 9 नवंबर तक का मांगा हिसाब

नोटबंदी से मजबूत  होगी अर्थव्यवस्था

नोटबंदी पर जेटली ने कहा कि नोटबंदी के प्रारंभिक प्रभावों के बाद इससे GDP अधिक स्वच्छ और ज्यादा बड़ी होगी। कागजी नोटों के बहुत ज्यादा होने की अपनी बुराइयां हैं और यह अपने प्रति लोभ जगाती है।

  • जेटली ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि GST सितंबर, 2016 से पहले लागू किया जाना चाहिए, लेकिन हम इसे अप्रैल तक लागू करना चाहते हैं।
  • GST और नोटबंदी से आर्थिक वृद्धि को बल मिलेगा, असर इस साल दिखेगा।
  • जेटली ने कहा कि केंद्र में 2014 में आए परिवर्तन कि वजह से भारत विकास कि ओर आगे बढा है।
  • सरकार ने काफी बड़े फैसले लिए हैं।

यह भी पढ़ें : बैंकों में जमा हुए 4 लाख करोड़ रुपए संदेह के घेरे में, इनकम टैक्‍स विभाग जमा करने वालों को भेजेगा नोटिस

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail