Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आज से शुरू हुआ फ्लिपकार्ट का BIG Shopping Days, स्मार्टफोन पर मिल रहा है 13,000 रुपए तक का डिस्काउंट

आज से शुरू हुआ फ्लिपकार्ट का BIG Shopping Days, स्मार्टफोन पर मिल रहा है 13,000 रुपए तक का डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट का BIG Shopping Days आज से शुरू हो चुका है। फ्लिपकार्ट की यह सेल 25 से 27 मई तक चलेगी। सैमसंग के स्मार्टफोन पर 13,000 रुपए तक की छूट मिल रही है।

Dharmender Chaudhary
Updated : May 25, 2016 11:54 IST
Big Sale: आज से शुरू हुआ Flipkart का BIG Shopping Days, स्मार्टफोन पर मिल रहा है 13,000 रुपए तक का डिस्काउंट
Big Sale: आज से शुरू हुआ Flipkart का BIG Shopping Days, स्मार्टफोन पर मिल रहा है 13,000 रुपए तक का डिस्काउंट

नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट का BIG Shopping Days आज से शुरू हो चुका है। फ्लिपकार्ट की यह सेल 25 से 27 मई तक चलेगी। इसके तहत ई-कॉमर्स कंपनी स्मार्टफोन से लेकर LED, फ्रीज, होम थिएटर और कपड़ों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। सबसे ज्यादा डिस्काउंट स्मार्टफोन पर है। सैमसंग के स्मार्टफोन पर 13,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। वहीं LeEco का फोन खरीदने पर 1300 की कीमत वाला ईयरफोन, फोन कवर और 4900 रुपए वाली LeEco मेंबरशिप फ्री मिलेगी। साथ ही अगर सिटी बैंक यूजर हैं और इस शॉपिंग के भुगतान में सिटी बैंक का क्रेडिट कार्ड या बैंक अकाउंट इस्तेमाल करते हैं तो 10 फीसदी का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा।

सैमसंग के स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट

अगर आप सैमसंग के स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके के लिए सबसे बेहतर मौका है। BIG Shopping Days के तहत सैमसंग J5-6, J7-6 पर एक्सचेंज के साथ 13,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी On7 पर कंपनी 3 फीसदी छूट दे रही है। इसके अलावा लेनोवो पर फ्लैट 1500 रुपए का डिस्काउंट ऑफर है।

तस्वीरों में देखिए सैमसंग एस7 और एस7 ऐज

Samsung galaxy s7 and s7 edge

samsunggalaxys7_big_3 IndiaTV Paisa

samsunggalaxys7-edge_big IndiaTV Paisa

Both-phones-can-withstand-iIndiaTV Paisa

How-unbelievableIndiaTV Paisa

samsung-galaxy-s6_2 IndiaTV Paisa

samsunggalaxys7-edge1 IndiaTV Paisa

bgr-samsung-galaxy-s7-5 IndiaTV Paisa

LeEco पर अब तक का सबसे बड़ा ऑफर

अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करके LeEco Le 1s स्मार्टफोन खरीदते हैं तो 2000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही 1300 की कीमत वाला ईयरफोन, फ्री कवर और कैशबैक भी उपलब्ध है। LeEco Le 1s (ईको) में 5.5 इंच की HD स्क्रीन है जिसकी रिजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 64 बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 3 जीबी की रैम है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेंसर से लैस 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। इस स्मार्टफोन में 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।

तस्वीरों देखिए फिंगरप्रिंट सेंसर वाले स्मार्टफोन

Fingerprint Scanner

le-eco-1-sFingerprint Scanner

coolpad-note-3Fingerprint Scanner

lenovo-k4Fingerprint Scanner

coolpad-note-liteFingerprint Scanner

honor-5XFingerprint Scanner

LED पर 10,000 रुपए तक की छूट

BIG Shopping Days के तहत LED पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है। बीपीएल 40 इंच LED 28 फीसदी डिस्काउंट यानी 10,000 रुपए की कम कीमत पर मिल रहा है। BPL Vivid 101cm (40) Full HD LED की कीमत 34,990 रुपए से घटकर 24,990 रुपए रह गई है। वहीं Vu 40 इंच LED खरीदने पर 1,010 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।

तस्‍वीरों में देखिए 30,000 रुपए से कम कीमत में एलईडी टीवी

40 inch Led under 30,000

Untitled-3 (8)IndiaTV Paisa

Untitled-5 (6)IndiaTV Paisa

sansuiIndiaTV Paisa

Untitled-2 (12)IndiaTV Paisa

Untitled-1 (16)IndiaTV Paisa

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement