![Flipkart has tied up with banks, NBFC to provide quick loans to vendors](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Flipkart has tied up with banks, NBFC to provide quick loans to vendors
मुंबई। वालमार्ट की स्वामित्व वाली ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने विक्रेताओं को महज दो दिन में ऋण प्रदान करने के लिए कई बैंकों तथा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के साथ करार किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसने विक्रेताओं का वित्तपोषण करने वाले कार्यक्रम ‘ग्रोथ कैपिटल’ को नये सिरे से तैयार किया है। इसके तहत फ्लिपकार्ट के एक लाख से अधिक विक्रेता महज दो दिन में 10 बैंकों एवं एनबीएफसी से कर्ज ले सकते हैं।
कंपनी ने कहा कि इसमें एक दिन का समय कर्ज की मंजूरी में लगता है तथा अगले दो दिन के भीतर कर्ज दे दिया जाता है। कर्ज की ब्याज दर 9.5 प्रतिशत है। कंपनी ने कहा कि इसके लिये भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, आदित्य बिड़ला फाइनेंस, टाटा कैपिटल, फ्लेक्सीलोन्स, स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी), लेंडिंगकार्ट, इंडिफाइ और हैप्पी लोन्स के साथ करार किये गये हैं।