Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Republic Day Sale: Flipkart ने शुरू की महासेल, स्मार्टफोन से लेकर TV पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट

Republic Day Sale: Flipkart ने शुरू की महासेल, स्मार्टफोन से लेकर TV पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट

देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने Republic Day Sale शुरू कर दी है। इस सेल में स्मार्टफोन सहित कई प्रोडक्ट्स पर खास ऑफर दिए जाए रहे है।

Ankit Tyagi
Updated : January 24, 2017 14:22 IST
Republic Day Sale: Flipkart ने शुरू की महासेल, स्मार्टफोन से लेकर TV पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट
Republic Day Sale: Flipkart ने शुरू की महासेल, स्मार्टफोन से लेकर TV पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने मंगलवार को अपनी Republic Day Sale शुरू कर दी है। इस सेल में स्मार्टफोन सहित कई प्रोडक्ट्स पर खास ऑफर दिए जाए रहे है। इसके अलावा कंपनी स्पेशल डिस्काउंट ऑफर जैसे  कोई ग्राहक किसी भी प्रोडेक्ट को खरीदना चाहते हैं तो उन्हें उसे wishlist में एड करना होगा। इसके बाद फ्लिपकार्ट शुरु के 5 प्रोडेक्ट पर ग्राहक को बेस्ट डील उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही अगर ग्राहक सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो उन्हे 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  Great Indian Sale: अमेजन पर शुरू हुई SALE, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 9000 रुपए तक का डिस्काउंट

इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट

  • फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल के तहत स्मार्टफोन कैटेगरी में सैमसंग गैलेक्सी On Nxt स्मार्टफोन पर 2500 रुपए, गैलेक्सी On8 पर 500 रुपए, लेनोवो वाइब के5 नोट (4जीबी) पर 1000 रुपए की छूट दी जा रही है।
  • साथ ही सिटी क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।

तस्‍वीरों में देखिए 9,000 रुपए से कम कीमत के ऐसे 4जी स्‍मार्टफोन्‍स जिनकी बैटरी है दमदार

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

videocon_krypton3IndiaTV Paisa

Intex-AquaIndiaTV Paisa

Intex-Aqua-Ace-MiniIndiaTV Paisa

Lyf-Water-7 IndiaTV Paisa

Yu-Yureka-SIndiaTV Paisa

एप्पल के प्रोडक्ट्स पर भी स्पेशल डिस्काउंट

  • फ्लिपकार्ट ने एक एप्पल कॉम्बो ऑफर की भी शुरुआत की है।
  • इस ऑफर के तहत जो उपभोक्ता iPhone 7/ iPhone 7 Plus खरीदेंगे उन्हें एप्पल वॉच सीरीज 1 पर 17,500 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

    जिससे वॉच की कीमत 22,500 रुपए से घटकर 5000 रुपए रह जाएगी।

  • फिलहाल iPhone 7 32GB वेरिएंट की कीमत 56,799 रुपए है और iPhone 7 Plus का बेस वेरिएंट 71,599 रुपए का है। इसका मतलब iPhone 7 उपभोक्ताओं को यह डील 61,799 रुपए की और iPhone 7 Plus उपभोक्ताओं को 76,599 रुपए की पड़ेगी।
  • इसके साथ ही अगर यूजर्स को Apple Watch Series 2 के साथ iPhone 7 या iPhone 7 Plus की कॉम्बो डील लेते हैं, तो उन्हें 1700 रुपए का कैशबैक मिलेगा, जिससे Apple Watch Series 2 की कीमत घटकर 14,900 रुपए रह जाएगी।
  • यह ऑफर 30 जनवरी तक वैध होगा।

यह भी पढ़ें : शाओमी के अब तक के सबसे पावरफुल स्‍मार्टफोन Mi 6 के होंगे तीन वैरिएंट, जानिए स्‍पेसिफिकेशंस और कीमतें

इन प्रोडक्ट्स पर भी लगी है सेल

  • इसके अलावा कंपनी टीवी, लेपटॉप, कैमरा पर पहले से चली आ रही सेल को भी इसमें सम्मिलित कर रही है।
  • फ्लिपकार्ट सैमसंग के 32-inch एचडी रेडी LED TV को 18,490 रुपए में दे रही है, जबकि वास्तविक कीमत 28,900 रुपए है।
  • वहीं LG’s 43-इंच फुल एचडी स्मार्ट LED को 25 फीसदी डिस्काउंट के बाद 37,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।
  • कंपनी Canon EOS 700D कैमरा को डिस्काउंट कीमत के बाद 35,899 रुपए में बेच रही है, वहीं JBL Flip II भी 4000 रुपए की डिस्काउंट के बाद 3,999 में खरीदे जा सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement