नई दिल्ली। चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ली ईको ने ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट पर महज दो सेकंड में 70,000 4जी एलई 1एस स्मार्टफोन बेचे। फ्लिपकार्ट पर बिक्री शुरू होने के दो सेकेंड के अंदर ही स्टॉक खत्म हो गया। ली इकोसिस्टम टेक्नोलॉजी इंडिया के सीईओ अतुल जैन ने कहा, ‘ली 1एस को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली। हमारे पास बिक्री के लिए 70,000 का भंडार था और वह बिक्री शुरु होने के दो सेकंड में ही निकल गया।
अगली बिक्री के लिए 9 फरवरी को होगी घोषणा
करीब 6.05 लाख लोगों ने एलई 1एस खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। फ्लिपकार्ट पर किसी भी ब्रांड के लिए इतने कम समय में इतनी संख्या में बिक्री सर्वाधिक है। फ्लिपकार्ट के मुख्य व्यापार अधिकारी अंकित नागोरी ने कहा कि एलई 1एस के लिए पंजीकरण पिछले रिकार्ड को पार कर गया है। वहीं अतुल जैन ने कहा कि हम एलई 1एस की अगली बिक्री के लिए 9 फरवरी को घोषणा करेंगे।
4g smartphones
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
कीमत 10,999, महंगे स्मार्ट वाली फीचर्स
फ्लिपकार्ट पर ली ईको की कीमत 10,999 रुपए है। वहीं, एक्सिस बैंक कार्ड धारकों के लिए इसकी कीमत 9899 रुपए रखी गई। कंपनी ने कहा, इस फोन को बनाने में 16,042 रुपए का खर्चा आया है, लेकिन यह सब्सिडाइज्ड रेट पर बेचा जा रहा है। मेटल यूनीबॉडी के साथ इसमें 5.5 इंच का हाई डेफिनेशन डिसप्ले लगा है। ली ईको की स्पीड का आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इसमें 64-बिट ऑटा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम लगा है। इसके अलावा 32 जीबी इंटरनल मेमोरी भी दी गई है। बेहतर क्वालिटी फोटो के लिए ली ईको 13 मेगापिक्सेल कैमरे के साथ बाजार में लॉन्च हुआ है।