Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. फ्लिपकार्ट का विशाल मेगा मार्ट से समझौता, 26 शहरों में होगी आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी

फ्लिपकार्ट का विशाल मेगा मार्ट से समझौता, 26 शहरों में होगी आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी

अगले 4 हफ्तों में इस सेवा में 240 से अधिक शहर शामिल किए जाने की योजना

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 19, 2020 13:23 IST
Flipkart partners with vishal mega mart 
Photo:PTI

Flipkart partners with vishal mega mart 

नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को कहा कि वह रिटेल स्टोर चेन विशाल मेगा मार्ट से जुड़ कर 26 शहरों में सुरक्षित आपूर्ति श्रृंखला के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी करेगा। फ्लिपकार्ट ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक विशाल मेगा मार्ट एसेंशियल स्टोर बनाया गया है। इसके माध्यम से उपभोक्ता 365 से अधिक विशाल मेगा मार्ट स्टोर्स से आटा, चावल, तेल, दाल, पेय पदार्थ, साबुन, टूथपेस्ट और अन्य आवश्यक वस्तुएं जैसे आर्डर कर सकते हैं। ये सभी आर्डर केवल निगरानी क्षेत्र को छोड़कर, सभी जोन के सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार फ्लिपकार्ट द्वारा उपभोक्ताओं के घरों तक सुरक्षित रूप से भेजे जाएंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "एक बार जब कोई ग्राहक फ्लिपकार्ट एप के माध्यम से ऑर्डर देता है, तो वितरण अधिकारी निकटतम विशाल स्टोर से उत्पादों को इकट्ठा करेंगे और ग्राहक के दरवाजे पर वितरित करेंगे। फ्लिपकार्ट समूह के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, "हम 26 शहरों में ग्राहकों के घरों तक किराने और आवश्यक वस्तुओं की डोरस्टेप डिलेवरी करेंगे और यह शहरों के आधुनिक रिटेल स्टोर के साथ ही संभव है। हमारा मंच मजबूत प्रौद्योगिकी द्वारा समर्थित है, जिससे हम कस्टमर को रियल टाइम में उनका आर्डर पहुंचाने में सक्षम हैं।

फ्लिपकार्ट अपनी एसेंशियल सेवा की शुरूआत, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, एनसीआर-दिल्ली, गुड़गांव, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, पटना, गोवा, गुवाहाटी, अमृतसर, जालंधर, जयपुर, बरेली, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, देहरादून, इंदौर, भोपाल , ग्वालियर, रायपुर, बिलासपुर और भुवनेश्वर से करेगा। अगले चार हफ्तों में इसे 240 से अधिक शहरों में बढ़ाया जाएगा।

विशाल मेगा मार्ट के सीईओ और एमडी गनेंद्र कपूर ने कहा, "अब हमारे ग्राहक फ्लिपकार्ट पर मौजूद हमारे 365 प्लस स्टोर से सामान आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं और उन्हें डोरस्टेप डिलीवरी दी जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement