Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. तीन हफ्ते में फ्लिपकार्ट की तीसरी सेल शुरू, बिग दिवाली सेल में ये हैं बड़े ऑफर

तीन हफ्ते में फ्लिपकार्ट की तीसरी सेल शुरू, बिग दिवाली सेल में ये हैं बड़े ऑफर

देश की सबसे बड़ी ईकॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट एक बार फिर से अपने ग्राहकों के लिए बंपर सेल लेकर हाजिर है। कंपनी इस बार 1 से 5 नवंबर तक चलने वाली फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल (Flipkart Big Diwali Sale) लेकर आई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 01, 2018 9:41 IST
Flipkart

Flipkart

दिवाली के नज़दीक आते देख ई-कॉमर्स कंपनियां एक भी मौका हाथ से निकलने देना नहीं चाहतीं। देश की सबसे बड़ी ईकॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट एक बार फिर से अपने ग्राहकों के लिए बंपर सेल लेकर हाजिर है। कंपनी इस बार 1 से 5 नवंबर तक चलने वाली फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल (Flipkart Big Diwali Sale) लेकर आई है। इस सेल में भी पिछली सेल की तरह स्मार्टफोन्स से लेकर बड़े होम एप्‍लाइंसेस और कपड़ों पर कई आकर्षक ऑफर और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं। इस सेल में यदि आप एसबीआई कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्‍टैंट डिस्‍काउंट भी मिल रहा है। साथ ही नो कॉस्‍ट ईएमआई जैसे दूसरे ऑफर भी उपलब्‍ध हैं। 

सबसे पहले बात करें स्‍मार्टफोन की तो यहां ऑनर 9 आई स्‍मार्टफोन के 3 जीबी वैरिएंट पर 4000 रुपए की शानदार छूट मिल रही है। यह फोन अब 13999 रुपए की बजाए अब 9999 रुपए में उपलब्‍ध है। इसके आलावा सैमसंग गैलेक्‍सी ऑन 6 का 4 जीबी वैरिएंट 15490 रुपए की बजाए 11990 रुपए में उपलब्‍ध है। रेडमी नोट 5 प्रो स्‍मार्टफोन 14999 रुपए की बजाए 12999 रुपए में मिल रहा है। 

अन्‍य ऑफर की बात करें तो यहां एमआई का 43 इंच स्‍मार्टटीवी 25999 की जगह 21999 में मिल रहा है। इसके अलावा एलजी गोदरेज जैसी कंपनियों के डबल डोर फ्रिज की रेंज 16999 रुपए से शुरू है। फैशन वियर पर 50 से लेकर 80 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इतना ही नहीं यदि धनतेरस के लिए सोना खरीदना है तो आप 7 प्रतिशत डिस्‍काउंट पर गोल्‍ड कॉइन खरीद सकते हैं, इस पर भी 10 प्रतिशत का इंस्‍टैंट कैशबैक मिल रहा है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement