नई दिल्ली। देश की दो सबसे बड़ी ईकॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Amazon India के बीच एक बार फिर डिस्काउंट सेल की जंग शुरू होने जा रही है। Amazon 11 मई से अपनी सबसे चर्चित ‘ग्रेट इंडिया सेल’ से शुरू करने जा रही है, वहीं Flipkart भी अपनी 10 वीं वर्षगांठ के मौके पर बिग10 नाम से सेल शुरू करने जा रहा है। लगभग एक ही समय पर शुरू हो रही इन दोनों दिग्गजों की सेल में असल फायदा कंज्यूमर को हो सकता है, जिसे सेल के दौरान 80 फीसदी डिस्काउंट का फायदा दिया जाएगा। यह भी पढ़ें :अब Samsung Galaxy S8 में भी आ रही है वायरलेस चार्जिंग की समस्या, डिसप्ले में भी लाल रंग के टिंट आए नजर
11 मई से शुरू होगी ‘ग्रेट इंडिया सेल’
ग्राहकों के लिए दोनों कंपनियां डिस्काउंट ऑफर्स के साथ तैयार हैं। शुरुआत होगी Amazon की ‘ग्रेट इंडिया सेल’ से। Amazon India पर यह सेल 11 मई से शुरू हो रही है। कंपनी के मुताबिक ‘ग्रेट इंडिया सेल’ में 10 करोड़ प्रोडक्ट पर हैवी डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ ही सिटी बैंक कस्टमर्स को वेबसाइट पर 10 फीसदी और एप पर 15 फीसदी कैशबैक भी मिलेगा। वहीं ग्राहक यदि एप पर 500 रुपए की शॉपिंग करेंगे तो उन्हें यात्रा डॉट से होटल बुकिंग पर 1000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। यह भी पढ़ें :एंड्रॉयड डिवाइस के लिए अमेजन लाया फ्रीटाइम ऐप, बच्चों के लिए बुक्स और वीडियो कंटेंट कराएगा उपलब्ध
14 मई से होगी बिग10 की शुरुआत
‘ग्रेट इंडिया सेल’ के बाद शुरू होगी बिग10 सेल, Flipkart अपनी दसवीं वर्षगांठ पर 14 से 18 मई तक बिग10 नाम से मेगा सेल चलाएगी। इसमें सबसे ज्यादा डिस्काउंट स्मार्टफोन, टीवी, कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और एक्सेसरीज पर मिलेगा। कंपनी कई प्रॉडक्ट्स और ब्रैंड्स पर 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट ऑफर करेगी। इसके साथ ही कंज्यूमर को 10 बड़े बेनिफिट्स भी मिलेंगे। इस दौरान Flipkart की फैशन ईटेलर मिंत्रा भी अपना मेगा डिस्काउंट सेल चलाएगा।