Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपडील ने जीएसटी में टैक्स कानूनों पर जताई चिंता, कहा- फंस जाएंगे 400 करोड़ रुपए

फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपडील ने जीएसटी में टैक्स कानूनों पर जताई चिंता, कहा- फंस जाएंगे 400 करोड़ रुपए

ऑनलाइन रिटेलर्स मसलन फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपडील ने एक साथ मिलकर जीएसटी कानून के मसौदे में स्रोत पर कर कटौती (टीसीएस) नियमों पर चिंता जताई है।

Dharmender Chaudhary
Published on: February 09, 2017 20:21 IST
फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपडील ने जीएसटी में टैक्स कानूनों पर जताई चिंता, कहा- फंस जाएंगे 400 करोड़ रुपए- India TV Paisa
फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपडील ने जीएसटी में टैक्स कानूनों पर जताई चिंता, कहा- फंस जाएंगे 400 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। ऑनलाइन रिटेलर्स मसलन फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपडील ने एक साथ मिलकर जीएसटी कानून के मसौदे में स्रोत पर कर कटौती (टीसीएस) नियमों पर चिंता जताई है। टीसीएस के तहत ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस में विक्रेता को किए जाने वाले भुगतान का एक हिस्सा काटकर उसे सरकार के पास जमा कराना होगा।

सालाना 400 करोड़ रुपए फंसने का डर

  • कंपनियों का कहना है कि इससे सालाना 400 करोड़ रुपए की राशि फंस जाएगी।
  • इससे दुकानदार ऑनलाइन बिक्री से हतोत्साहित होंगे।
  • जीएसटी कानून के इस आदर्श मसौदे को इस महीने के अंत तक अंतिम रूप दिया जाना है।

फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक सचिन बंसल ने फिक्की के एक कार्यक्रम में कहा, हमारा मानना है कि हमने पूरे पारिस्थितिकी तंत्र में उल्लेखनीय अंतर पैदा किया है। सैंकड़ो और हजारों ऑनलाइन विक्रेता हैं और इनमें से कई उद्यमी हैं। कुछ ऑफलाइन रिटेलर हैं।

बंसल ने कहा कि ई-कॉमर्स उद्योग का मानना है कि जीएसटी आगे की सोच वाली कर पहल है और इसका क्षेत्र पर बदलाव लाने वाला प्रभाव होगा।

बंसल ने कहा कि टीसीएस एक मुद्दा है। लेकिन हमारा अनुमान है कि इससे करीब 400 करोड़ रुपए की पूंजी फंसेगी, जो विक्रेता को नहीं मिलेगी। इससे कार्यशील पूंजी कम होगी। ऐसे में विक्रेता ऑनलाइन आने से हिचकेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement