Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Amazon-Flipkart पर चल जारी है महासेल, मोबाइल, फैशन और टीवी पर भारी डिस्काउंट

Amazon-Flipkart पर चल जारी है महासेल, मोबाइल, फैशन और टीवी पर भारी डिस्काउंट Read In English

ई-कॉमर्स कंपनियों Amazon और Flipkart की महासेल जारी है। नवरात्र शुरू का त्योहार शुरू हो चुका है और दशहरा, दिपावली आने वाले है ऐसे में ई-कॉमर्स कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए भारी डिस्काउंट दे रही है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : October 13, 2018 16:17 IST
Flipkart, Amazon

Flipkart, Amazon on SALE spree: Save money with these offers in Big Billion Days sale, Amazon Great Indian Festival

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनियों Amazon और Flipkart की महासेल जारी है। नवरात्र शुरू का त्योहार शुरू हो चुका है और दशहरा, दिपावली आने वाले है ऐसे में ई-कॉमर्स कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए भारी डिस्काउंट दे रही है। Flipkart ने ग्राहकों के लिए ‘THE BIG BILLION DAYS’ सेल की शुरूआत की है जो 10-14 अक्टूबर तक चलेगी। वही Amazon की ‘GREAT INDIA FESTIVAL’ सेल 10-15 अक्टूबर तक चलेगी। ऐसे में कंपनी ग्राहकों को स्मार्टफोन, टीवी एंड एप्लायंसेज, होम और किचन प्रॉडक्ट्स, फैशन, ग्रॉसरी और ब्यूटी जैसे कंज्यूमेबल्स, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स आदि पर शानदार ऑफर दे रही हैं।

Flipkart की ‘THE BIG BILLION DAYS’ सेल

किस कैटेगरी पर मिलेगा कितना डिस्काउंट?

फैशन- 90 फीसदी तक​​

टीवी एंड एप्लायंसेज- 80 फीसदी तक
होम एंड फर्नीचर- 50-90 फीसदी तक
ब्यूटू, स्पोर्ट्स एंड टॉय- 50-90 फीसदी तक
स्मार्ट डिवाइसेस और अन्य- 80 फीसदी तक
मोबाइल्स- अलग-अलग मोबाइल के हिसाब से डिस्काउंट
गैजेट्स एंड एक्सेसरीज- 80 फीसदी तक

  • फ्लिपकार्ट अपनी Big Billion Days sale में, VU's के 65-इंच 4K स्मार्ट एलईडी एंड्रॉइड टीवी की कीमत 74,999 (एमआरपी रुपए 1,16,000)
  • Vivo V9 Youth में 6 हजार रुपये का डिस्काउंट है और यह 13,990 रुपये में मिलेगा। इस स्मार्टफोन की ओरिजनल कीमत 19,990 रुपये है। 
  • Xiaomi Mi Max 2 स्मार्टफोन डिस्काउंट के बाद 22,999 रुपये में मिल रहा है। इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। मी मैक्स 2 की ओरिजनल कीमत 29,999 रुपये हैं। 
  • Redmi Note 5 Pro की कीमत 14,999 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह 12,999 रुपये में मिल रहा है। Redmi 6 मोबाइल 8,999 रुपए की जगह 7,999 रुपए में मिलेगा। 

Amazon की ‘GREAT INDIA FESTIVAL’ सेल

किस कैटेगरी पर मिलेगा कितना डिस्काउंट?

फैशन- 90 फीसदी तक का डिस्काउंट और 15 फीसदी तक का कैशबैक
होम एंड किचन- 80 फीसदी तक का डिस्काउंट
टीवी एंड एप्लायंसेज- 85 फीसदी तक का डिस्काउंट
अमेजन डिवाइस- 3,500 रुपये तक का डिस्काउंट
डेली एसेंशियल्स- 20-50 फीसदी तक का डिस्काउंट
बुक, एंटरटेनमेंट और अन्य- 60 फीसदी तक का डिस्काउंट
मोबाइल्स- अलग-अलग मोबाइल के हिसाब से डिस्काउंट

अमेजन पर ये हैं बड़े ऑफर

अमेजन हर साल की तरह इस साल भी बड़े ऑफर्स लेकर आई है।ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 6000 रुपए के प्रोडक्‍ट की बिक्री पर 10 प्रतिशत एक्‍स्‍ट्रा कैशबैक मिल रहा है। यह ऑफर कैश ऑन डिलिवरी पर लागू नहीं है। इसके साथ ही एसबीआई के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का इंस्‍टैंट डिस्‍काउंट मिलेगा। यहां पर डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड पर नो कॉस्‍ट ईएमआई मिल रही है। साथ ही शानदार एक्‍सचेंज ऑफर भी हैं।

अमेजन सेल इस बार आपका आईफोन एक्‍स खरीदने का सपना पूरा कर सकती है। सेल में आईफोन एक्‍स 69999 रुपए में उपलब्‍ध है, जबकि इसकी कीमत 91900 है। वहीं 34999 रुपए का वनप्‍लस 629999 रुपए में उपलब्‍ध है। सैमसंग के गैलेक्‍सी एस 9 पर भी करीब 20000 हजार की छूट मिल रही है। यह फोन 62500 के बजाए 42990 में उपलब्‍ध है। वहीं रेडमी वाई 213499 की बजाए 10999 में मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement