Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. महंगा हो गया हवाई सफर, घरेलू उड़ानें में न्यूनतम किराया 5% बढ़ा

महंगा हो गया हवाई सफर, घरेलू उड़ानें में न्यूनतम किराया 5% बढ़ा

देश में महंगाई से शायद ही कोई क्षेत्र अधूरा रह गया है। महंगाई की ताजा मार पड़ी है हवाई सफर पर।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 20, 2021 9:05 IST
महंगा हो गया हवाई सफर,...

महंगा हो गया हवाई सफर, घरेलू उड़ानें में न्यूनतम किराया 5% बढ़ा

देश में महंगाई से शायद ही कोई क्षेत्र अधूरा रह गया है। महंगाई की ताजा मार पड़ी है हवाई सफर पर। सरकार ने घरेलू उड़ानों के लिए हवाई किराए की न्यूनतम सीमा को 5 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने इसकी वजह एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी एटीएफ की बढ़ती कीमतों को बताया है। बता दें कि इससे पहले फरवरी में सरकार ने हवाई किराए के प्राइस बैंड को बढ़ाने का फैसला किया था। उस समय न्यूनतम किराये में 10 फीसदी और अधिकतम किराये में 30 फीसदी का इजाफा किया गया था।

पढें-  दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्राइज लिस्ट, ​जानिए कितने में मिलेगी कार और बाइक

पढ़ें-   यहां FASTAG है बेकार! इस एप के बिना नहीं मिलेगी Yamuna Expressway पर एंट्री

मौजूदा कीमत वृद्धि में अधिकतम किराये की लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस वृद्धि से 40 मिनट से कम के सफर के लिए न्यूनतम किराया 2200 रुपये से बढ़कर 2320 रुपये हो गया है, वहीं अधिक​तम किराया 7800 रुपये ही रहेगा। हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि फरवरी में जो हवाई किराए के लिए लोअर और अपर लिमिट तय की गई थीं वह अप्रैल अंत तक लागू रहेगी। सरकार ने मई 2020 में घरेलू हवाई सफर (Domestic Air Travel) के किराए के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम सीमा को तय किया था।

ये हैं लोअर और अपर लिमिट की कैटेगरी 

डीजीसीए द्वारा हवाई किराए की लोअर और अपर लिमिट तय की गई है। इन्हें 7 कैटेगरी में बांटा गया है। कैटेगरी का यह बंटवारा फ्लाइट के समय के आधार पर तय की गई थीं। 

कैटेगरी समय किराया (न्यूनतम-अधिकतम)
1 40 मिनट से कम  2,320-7,800
2 40-60 मिनट 2,940 - 9,800
3 60-90 मिनट 3,465-11,700
4 90-120 मिनट  4,094-13,000
5 120-150 मिनट  5,250-16,900
6 150-180 मिनट  6,405-20,400
7 180-210 मिनट  7,560-24,200

पढ़ें-  भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल

पढ़ें- ATM मशीन को बिना छुए निकाल सकते हैं पैसा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा

30 अप्रैल तक बढ़ी 80 प्रतिशत कैपेसिटी की लिमिट

मंत्री ने 100 फीसदी क्षमता के साथ एयरलाइन के संचालन को लेकर कहा कि अगर रोजाना आधार पर पैसेंजर की संख्या 35 लाख क्रॉस कर जाती है तो एयरलाइन को 100 फीसदी क्षमता के साथ ऑपरेशन की इजाजत मिल जाएगी। हालांकि एक महीने में कम से कम 3 बार ऐसा होना जरूरी है। अभी एयरलाइन्स को 80 फीसदी से ज्यादा क्षमता के साथ परिचालन करने की अनुमति नहीं है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement