क्रेडिट पॉलिसी समीक्षा से पहले शेयर बाजार में सुस्त कारोबार
क्रेडिट पॉलिसी समीक्षा से पहले शेयर बाजार में सुस्त कारोबार
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत धीमी रही। इसकी वजह मंगलवार को होने वाली क्रेडिट पॉलिसी समीक्षा से पहले ट्रेडर्स एहतियात बरत रहे हैं।
मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत धीमी रही। इसकी वजह एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेत और मंगलवार को होने वाली क्रेडिट पॉलिसी समीक्षा से पहले ट्रेडर्स एहतियात बरत रहे हैं। 2 घंटे के कारोबार के बाद करीब 11 बजे प्रुमख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सपाट कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 16 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 26859 के स्तर पर और निफ्टी महज 1 अंक ऊपर 8222 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सपाट कारोबार में छोटे और मझौले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर दोनो ही सूचकांक मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सेक्टर्स की बात करें तो बैंक, ऑटो, रियल्टी, आईटी और एफएमसीजी क्षेत्र में खरीदारी देखने को मिल रही है, वहीं मेटल, फार्मा और निजी बैंकों के शेयर में कमजोरी देखने को मिल रही है।
दिग्गज शेयरों की बात करें तो बाजार में मिलाजुला रुझान है। निफ्टी में शुमार 50 शेयरों में से 22 बढ़त के साथ और 28 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बढ़त एमएंडएम, बैंक ऑफ बडौदा, एसबीआई, गेल और टीसीएस के शेयरों में देखने को मिल रही है। वहीं बिकवाली अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, मारुति, इंफ्राटेल और कोल इंडिया के शेयर में है।
बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार कि दिशा इस हफ्ते मानसून की चाल, रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी समीक्षा के बाद टिप्पणी और सप्ताह के दौरान आने वाले IIP आंकड़ों से तय होगी।
चालू वित्त वर्ष के अंत तक BSE सेंसेक्स पहुंचेगा 28,800 अंक के स्तर पर
बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट है सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्शन