Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. NPA बढने के बीच पांच सार्वजनिक बैंकों को 6751 करोड़ रुपए का घाटा

NPA बढने के बीच पांच सार्वजनिक बैंकों को 6751 करोड़ रुपए का घाटा

फंसे कर्ज की स्थिति खराब होने के बीच पांच सार्वजनिक बैंकों ने मार्च 2016 को समाप्त तिमाही में कुल मिलाकर 6751 करोड़ रुपए के घाटे की सूचना दी।

Abhishek Shrivastava
Updated on: May 14, 2016 11:56 IST
NPA बढ़ने के बीच पांच सार्वजनिक बैंकों को हुआ 6,751 करोड़ रुपए का घाटा- India TV Paisa
NPA बढ़ने के बीच पांच सार्वजनिक बैंकों को हुआ 6,751 करोड़ रुपए का घाटा

नई दिल्ली। फंसे कर्ज की स्थिति खराब होने के बीच बैंक ऑफ बड़ौदा सहित पांच सार्वजनिक बैंकों ने मार्च 2016 को समाप्त तिमाही में कुल मिलाकर 6751 करोड़ रुपए के घाटे की सूचना दी। जिन अन्य सार्वजनिक बैंकों ने चौथी तिमाही में घाटे की सूचना दी है उनमें यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक व देना बैंक शामिल है।

कुछ मामलों में तो गैर निष्पादित आस्तियां (NPA) भारतीय रिजर्व बैंक के वहनीय स्तर से भी ऊपर चली गई हैं जिससे तुरंत सुधारात्मक कदम उठाया जा सकता है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा को मार्च तिमाही में 3230.14 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ, जो कि उसे भारतीय बैंकिंग इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा त्रैमासिक घाटा है।

यह भी पढ़ें- बैंक कर्मचारियों ने किया 29 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने का फैसला

इससे पहले दिसंबर तिमाही में बैंक को 3,342.04 करोड़ रुपए का सर्वाधिक शुद्ध घाटा हुआ था। बैंक का कहना है कि फंसे कर्ज के लिए अधिक प्रावधान किए जाने के कारण आलोच्य तिमाही में उसे इतना बड़ा घाटा हुआ। इस दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 12,789 करोड़ रुपए हो गई। इसी तरह वित्त वर्ष 2015-16 में बैंक को 5067 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ जबकि एक साल पहले उसने 3,911.73 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। बैंक का एनपीए अनुपात बढ़कर 9.99 रुपए होने के बीच उसने 6,857 करोड़ रुपए का प्रावधान किया।

यह भी पढ़ें- यूको बैंक को चौथी तिमाही में 1,715 करोड़ रुपए का नुकसान, पिछले साल 209.2 करोड़ रुपए का हुआ था मुनाफा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement