Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Fitch Ratings का अनुमान, 2018 के अंत तक RBI के लक्ष्य तक पहुंचेगी महंगाई दर

Fitch Ratings का अनुमान, 2018 के अंत तक RBI के लक्ष्य तक पहुंचेगी महंगाई दर

Fitch Ratings ने सोमवार को अनुमान जाहिर किया कि साल 2018 के अंत तक महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मध्यकालिक लक्ष्य दो-छह फीसदी तक पहुंचेगी।

Manish Mishra
Published : November 14, 2016 18:56 IST
Fitch Ratings का अनुमान, 2018 के अंत तक RBI के लक्ष्य तक पहुंचेगी महंगाई दर
Fitch Ratings का अनुमान, 2018 के अंत तक RBI के लक्ष्य तक पहुंचेगी महंगाई दर

नई दिल्‍ली। वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी Fitch Ratings ने सोमवार को अनुमान जाहिर किया कि साल 2018 के अंत तक महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मध्यकालिक लक्ष्य दो-छह फीसदी तक पहुंचेगी। रेटिंग एजेंसी ने अपनी द्विमासिक समीक्षा में कहा, ‘फिच का अनुमान है कि मुद्रास्फीति साल 2018 के अंत तक RBI के मध्यकालिक लक्ष्य के अनुरूप 2-6% के बीच रहेगी।’

यह भी पढ़ें : बैंक कर्मचारियों को अवैध लेन-देन के खिलाफ चेतावनी, जमाकर्ता की पहचान के बिना पैसे जमा कर रहे थे कर्मचारी

Fitch Ratings ने कहा

RBI की नीति में तब के मुकाबले में अभी का स्वरूप यह तय करेगा कि क्या मुद्रास्फीति को लक्षित नया ढांचा सही मायने में शासन में बदलाव है।

यह भी पढ़ें : नोट पर पाबंदी : बैंकों ने जनता में अब तक बांटे 30,000 करोड़ रुपए, नए नोटों के लिए ATM को किया जा रहा तैयार

राजन के जाने से थोड़ी घबराहट की है आशंका

  • फिच ने कहा कि रघुराम राजन के RBI गवर्नर के रूप में तीन साल के कार्यकाल में रुपया स्थिर था, इसलिए शायद यह समझ में आता है कि उनके जाने से थोड़ी घबराहट फैली है।
  • फिच वायर के वरिष्ठ विश्लेषक डेन मार्टिन ने कहा, ‘हालांकि RBI को चलाने के लिए राजन के जैसा ही हाईप्रोफाइल गर्वनर चाहिए, ऐसा नहीं है। क्योंकि केंद्रीय बैंक की प्राथमिकता महंगाई और आर्थिक स्थिरता है।’
  • RBI के नए प्रमुख अब उर्जित पटेल हैं। साथ ही नवस्थापित छह लोगों की मौद्रिक नीति समिति ही मौद्रिक नीति के फैसले लेती है। राजन के जाने के बाद इस समिति की पहली बैठक में ब्याज दरों में कटौती का निर्णय लिया गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement