नई दिल्ली। विश्व बैंक के बाद अमेरिका की रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग ने भी अगले वित्तवर्ष के दौरान भारत में विकासदर के बढ़ने का अनुमान जारी किया है। फिच रेटिंग ने गुरुवार को जारी अपनी ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में कहा है कि वित्तवर्ष 2018-19 के दौरान भारत की GDP ग्रोथ 7.3 प्रतिशत और 2019-20 के दौरान 7.5 प्रतिशत रह सकती है। इससे पहले बुधवार क विश्व बैंक ने भी अपनी रिपोर्ट में इतनी ही ग्रोथ का अनुमान जारी किया था।
फिच रेटिंग्स ने हालांकि चालू वित्तवर्ष 2017-18 के दौरान भारत की GDP ग्रोथ 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जारी किया है, एजेंसी का यह अनुमान भारत सरकार के अनुमान से कम है, सरकार ने 2017-18 के दौरान 6.6 प्रतिशत ग्रोथ का अनुमान लगाया है। 2016-17 के दौरान भारत में GDP ग्रोथ 7.1 प्रतिशत दर्ज की गई है।
फिच रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पहली अप्रैल से लागू होने वाले 2018-19 के बजट से देश में ग्रोथ की रफ्तार बढ़ेगी, रिपोर्ट में कहा गया है कि नोटबंदी का असर अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है और अर्थव्यवस्था में कैश की सप्लाई अब पहले की तरह सामान्य हो चुकी है। इसके अलावा GST लागू होने के बाद अर्थव्यवस्था में जो सुस्ती आई थी वह भी अब दूर हो चुकी है, ऐसे में आगे चलकर ग्रोथ में बढ़ोतरी हो सकती है।