Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. फिच ने भारत की रेटिंग की पुष्टि की, GDP वृद्धि दर 7.7 फीसदी रहने का अनुमान

फिच ने भारत की रेटिंग की पुष्टि की, GDP वृद्धि दर 7.7 फीसदी रहने का अनुमान

वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर मौजूदा वित्त वर्ष में बढ़कर 7.7 फीसदी रहने की उम्मीद है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : July 19, 2016 8:35 IST
फिच ने भारत सरकार की रेटिंग को माना सही, GDP वृद्धि दर 7.7 फीसदी रहने का अनुमान
फिच ने भारत सरकार की रेटिंग को माना सही, GDP वृद्धि दर 7.7 फीसदी रहने का अनुमान

नई दिल्ली। वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर मौजूदा वित्त वर्ष में बढ़कर 7.7 फीसदी रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही फिच ने भारत की सरकारी रेटिंग स्थिर रख के साथ बीबीबी मायनस रहने की पुष्टि की है। इसके साथ ही फिच ने कमजोर निजी निवेश तथा मौद्रिक नीति संचरण सहित विभिन्न चिंताएं व्यक्त की है।

एजेंसी ने एक बयान में कहा है, भारत की सरकारी रेटिंग की पुष्टि कमजोर राजकोषीय स्थिति तथा कठिन कारोबार माहौल के बीच मजबूत मध्यावधिक वृद्धि परिदृश्य तथा अनुकूल बाहय संतुलनों के बीच संतुलन साधती है। इसके अनुसार, हालांकि बाद वाले तथ्यों में सरकार के ढांचागत सुधार एजेंडे के निरंतर विस्तार व कार्यान्व्यन के साथ क्रमिक सुधार की उम्मीद है।

फिच ने कहा है कि भारत सबसे ऊंची वास्तविक GDP वृद्धि दर दिखाने वाले कुछ देशों में से एक है। इसके अनुसार इसकी पंचवर्षीय औसत वृद्धि सभी श्रेणीबद्ध सरकारों में 10 सबसे ऊंची वृद्धि में से है। इसके अनुसार एजेंसी का अनुमान है कि वास्तविक जीडीपी वित्त वर्ष 2017 में 7.7 फीसदी तथा वित्त वर्ष 2018 में 7.9 फीसदी रहेगी।

यह भी पढ़ें- THE REAL PICTURE: भारत का सबसे बड़ा फंड मैनेजर साबुन की बिक्री को देख करता है निवेश, समझ नहीं पाते GDP के आंकड़े

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement