Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जुलाई अंत में देश का राजकोषीय घाटा 5.47 लाख करोड़ तक पहुंचा, बजट अनुमान का 77.8 प्रतिशत

जुलाई अंत में देश का राजकोषीय घाटा 5.47 लाख करोड़ तक पहुंचा, बजट अनुमान का 77.8 प्रतिशत

लेखा महा नियंत्रक (सीजीए) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई के आखिर में राजकोषीय घाटा यानी व्यय एवं राजस्व का अंतर की यदि पूरे आंकड़े की बात करें तो यह 5,47,605 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Written by: India TV Business Desk
Published : August 31, 2019 12:00 IST
fiscal deficit reached 547 lakh crore at the end of july 77.8 per cent of the budget estimate

fiscal deficit reached 547 lakh crore at the end of july 77.8 per cent of the budget estimate

नयी दिल्ली। सरकार का राजकोषीय घाटा जुलाई अंत में 5.47 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया जो वित्त वर्ष 2019-20 के बजट अनुमान का 77.8 प्रतिशत है। लेखा महा नियंत्रक (सीजीए) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई के आखिर में राजकोषीय घाटा यानी व्यय एवं राजस्व का अंतर की यदि पूरे आंकड़े की बात करें तो यह 5,47,605 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल इसी अवधि में राजकोषीय घाटा पूरे साल के बजट अनुमान का 86.5 प्रतिशत पर रहा था। 

सरकार का बजट अनुमान है कि 2019-20 के दौरान राजकोषीय घाटा 7.03 लाख करोड़ रुपये के आसपास रहेगा। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 3.4 प्रतिशत पर सीमित रखने का लक्ष्य रखा है। सीजीए के आंकड़े के मुताबिक अप्रैल-जुलाई के दौरान सरकार को प्राप्त राजस्व पिछले साल की समान अवधि की तुलना में बजट अनुमान के 19.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित है। सरकार को जुलाई अंत तक 3.82 लाख करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई। वहीं पूंजीगत व्यय बजट अनुमान की तुलना में 31.8 प्रतिशत रहा है। 

वित्त वर्ष 2018-19 की समान अवधि में यह आंकड़ा 37.1 प्रतिशत पर था। सकल आंकड़ों में बात की जाए तो अप्रैल-जुलाई के दौरान सरकार का पूंजीगत व्यय 9.47 लाख करोड़ रुपये रहा। सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए 27.86 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का लक्ष्य रखा है। सीजीए ने कहा है कि किसी वित्त वर्ष के किसी एक महीने के राजकोषीय घाटे से जुड़े आंकड़े पूरे वित्त वर्ष के राजकोषीय घाटे का ठोस संकेतक नहीं होते।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement