Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारतीय रेलवे ने रचा इतिहास, पहली बार 100 प्रतिशत ट्रेनों ने समय पर किया अपना सफर पूरा

भारतीय रेलवे ने रचा इतिहास, पहली बार 100 प्रतिशत ट्रेनों ने समय पर किया अपना सफर पूरा

भारतीय रेल ने एक जुलाई यानि कल 201 ट्रेनों का परिचालन किया। इस दौरान ट्रेन बिलकुल समय से छूटी और एकदम निर्धारित समय पर अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंची।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 02, 2020 14:10 IST
First time ever in the history of Indian Railways, 100 pc punctuality of trains acheived- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

First time ever in the history of Indian Railways, 100 pc punctuality of trains acheived

नई दिल्‍ली। भारत में ट्रेन लेट होना अब पुरानी कवाहत हो गई। लॉकडाउन के दौरान भारतीय रेलवे ने अपनी इस सबसे बड़ी खामी को दूर करते हुए एक बड़ा इतिहास रच दिया है। 1 जुलाई को देश में चल रही है 201 ट्रेनें अपने निर्धारित समय के अनुसार स्टेशनों पर पहुंची। रेलवे का कहना है कि भारतीय रेल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब सभी 100 प्रतिशत ट्रेनें समय की पाबंदी को निभाने में सफल रही हैं और अपने गंतव्य स्थान पर तय समय पर पहुंची। इससे पहले 23 जून 2020 को सिर्फ एक ही ट्रेन लेट हुई थी, जिसकी वहज से समय की पाबंदी 99.54 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

ये अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय रेल ने एक जुलाई यानि कल 201 ट्रेनों का परिचालन किया। इस दौरान ट्रेन बिलकुल समय से छूटी और एकदम निर्धारित समय पर अपने गंतव्‍य स्‍टेशन पर पहुंची। कुल मिलाकर टाइमिंग के मामले में रेल विभाग ने 100 प्रतिशत सफलता हासिल की। जानकारों का कहना है कि भारतीय इतिहास में अब तक रेलवे को ये सफलता नहीं मिली थी। हालांकि 23 जून को भी रेलवे ने अपनी लगभग सभी ट्रेनों को समय पर ही संचालित किया। लेकिन उस दौरान 99.54 प्रतिशत गाड़ियां ही समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच पाई थी।  

उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे का टाइमिंग को लेकर हमेशा ही नाम खराब रहा है। ज्यादातर ट्रेनों का लेट होना आम बात रही है। लेकिन पिछले कुछ सालों ने रेलवे ने अपने इस लेट-लतीफी को कम करने के लिए खूब मेहनत की है। पिछले कुछ महीनों में रेलवे अपनी टाइमिंग को लेकर भी पाबंद है। ट्रेनों के लेट होने के घंटों में लगातार गिरावट देखी गई है। भारतीय रेलवे का कहना है कि रेलवे के इतिहास में पहली बार समय की पाबंदी 100 प्रतिशत हासिल की गई।

आईआरसीटीसी अपने प्राइवेट ट्रेनों के लेट पर यात्रियों को मुआवजा देती है। तेजस एक्सप्रेस के लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा मिलता है। ट्रेन के लेट होने की स्थिति में यात्रियों को आंशिक रिफंड किया जाता है। अगर ट्रेन 1 घंटे से थोड़ी ज्यादा लेट होती है तो यात्रियों को 100 रुपए और दो घंटों से ज्यादा लेट होने पर 250 रुपए का रिफंड दिया जाता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement