Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मारुति 2020 में लॉन्‍च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, इन्‍हें सफल बनाने के लिए मांगा सरकार से प्रोत्साहन

मारुति 2020 में लॉन्‍च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, इन्‍हें सफल बनाने के लिए मांगा सरकार से प्रोत्साहन

देश में पर्यावरण अनुकूल मोबिलिटी समाधानों पर जोर दिया जा रहा है। इसके मद्देनजर कंपनी की 2020 तक भारत में पहला इलेक्ट्रिक व्‍हीकल पेश करने की योजना है

Written by: Abhishek Shrivastava
Updated : December 21, 2017 19:39 IST
Maruti Suzuki
Maruti Suzuki

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी की पैरेंट कंपी सुजुकी द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए टोयोटा के साथ गठबंधन की घोषणा करने के बाद कुछ दिनों से कंपनी समाचारों में छाई हुई है। भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने आज है कि देश में पर्यावरण अनुकूल मोबिलिटी समाधानों पर जोर दिया जा रहा है। इसके मद्देनजर कंपनी की 2020 तक भारत में पहला इलेक्ट्रिक व्‍हीकल पेश करने की योजना है और वह इस यात्रा की तैयारी में ग्राहकों की राय जानने के लिए अध्ययन करवाएगी। 

यह अध्‍ययन अगले साल जनवरी में शुरू होगा और लगभग 6 हफ्ते तक चलेगा। कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्‍हीकल की दिशा में कोई भी कदम आगे बढ़ाने से पहले कंपनी इस अध्‍ययन के परिणामों पर गहनता से विचार करेगी।

इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को वहनीय बनाने के लिए सरकारी प्रोत्साहनों की जरूरत होगी। मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा कि वहनीयता एक प्रमुख चुनौती है जिसका सामना ईवी को करना होगा। ऐसे वाहनों की सफलता के लिए जरूरी है कि बैटरियों व अन्य कलपुर्जों का विनिर्माण भारत में ही करने पर ध्यान केंद्रित किया जाए ताकि उनकी लागत कम हो। 

क्या देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी प्रोत्साहन की जरूरत होगी यह पूछे जाने पर भार्गव ने संवाददाताओं से कहा, ‘मेरी राय में इसकी जरूरत होगी, मेरी सोच तो यही कहती है कि कुछ हस्तक्षेप की जरूरत पड़ेगी लेकिन पता नहीं यह कितना होगा।’ उन्होंने कहा कि चूंकि भारतीय वाहन उद्योग के लिए इलेक्ट्रिक वाहन नई चीज है इसलिए यह कहना मुश्किल है कि कितनी सरकारी मदद की जरूरत होगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement