नोएडा। दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बनाने का दावा करने वाली नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स बड़ी मुश्किल में फंस गई है। बीजेपी सांसद किरीट सोमैया की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने रिंगिंग बेल्स के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने मंगलवार को आईपीसी के तहत धारा 420 (धोखाधड़ी) और आईटी कानून के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि रिंगिंग बेल्स के मालिक मोहित गोयल और कंपनी के अध्यक्ष अशोक चड्ढा का नाम एफआईआर में शामिल किया गया है।
रिंगिंग बेल्स ने हाल ही में फ्रीडम 251 नाम से स्मार्टफोन केवल 251 रुपए में देने का दावा कर दुनियाभर में खलबली मचा दी थी। सोमैया ने अपनी शिकायत में कहा था कि 251 रुपए में स्मार्टफोन का निर्माण असंभव है और कंपनी के मालिक जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। प्राथमिक जांच में यह मामला एफआईआर योग्य पाया गया। एसएसपी एस किरन ने बताया कि कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। डीएसपी अनूप सिंह ने बताया कि उन्होंने कंपनी से जांच से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है। रिंगिंग बेल्स ने जांच में पुलिस की मदद करने का आश्वासन दिया है।
रिंगिंग बेल्स के मालिक मोहित गोयल ने कहा कि वह जांच में किसी भी सरकारी संस्था का पूरा सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि वह पहले भी कह चुके हैं और अभी फिर कह रहे हैं कि फ्रीडम 251 की कीमत उत्पादन लागत से कम रखने का कारण हमारा इन्नोवेटिव ई-कॉमर्स प्रमोशन है और हम 30 जून 2016 तक अपने वादे के मुताबिक फ्रीडम 251 की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।