नई दिल्ली। विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (FIPB) इस सप्ताह विदेशी निवेश (Foreign Investment ) के 19 प्रस्तावों पर विचार करने वाला है। इनमें डॉ रेड्डीज लैब तथा जेसी डिकॉक्स एडवरटाइजिंग जैसी कंपनियों के प्रस्ताव भी शामिल हैं। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकान्त दास की अगुवाई वाले FIPB की बैठक 27 अक्तूबर को होगी। इनमें 19 प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : जियो के बाद LPG गैस सिलेंडर बेचेगी रिलायंस इंडस्ट्री, पायलट प्रोजेक्ट किया लॉन्च
इन कंपनियों के विदेशी निवेश प्रस्तावों पर होगा विचार
जिन अन्य विदेशी निवेश के प्रस्तावों पर FIPB की इस बैठक में विचार होना है, उनमें बीएमजे ग्रुप इंडिया, क्रेस्ट प्रीमीडिया साल्यूशंस, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस, फैंस एशिया, फ्लैग टेलीकाम सिंगापुर और बाराकुडा कामोफ्लेज के प्रस्ताव शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Share Market में रहेगा उतार-चढ़ाव, कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी दिशा
पिछली बैठक में FIPB ने चार प्रस्तावों को दी थी मंजूरी
अपनी पिछली बैठक में FIPB ने 2,000 करोड़ रुपए के विदेशी निवेश के चार प्रस्तावों को मंजूरी दी थी। इसके अलावा उसने बीटी ग्लोबल कम्युनिकेशन के बीटी टेलीकॉम इंडिया में शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण सहित कई अन्य प्रस्तावों को खारिज कर दिया था।
इसलिए FIPB की लेनी होती है अनुमति
ज्यादातर सेक्टरों में भारत ऑटोमेटिक रूट के जरिए FDI की अनुमति देता है लेकिन कुछ संवेदनशील सेक्टरों में अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के लिहाज से सबसे पहले FIPB की अनुमति लेनी होती है।