नई दिल्ली। अंतरमंत्रालयी इकाई विदेश निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने 105 करोड़ रुपए के छह प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एफआईपीबी ने 13 में से छह प्रस्तावों को मंजूरी दी है।
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुई एफआईपीबी की बैठक में केवा सांटे एनिमाले के 88 करोड़ रुपए के एफडीआई प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। अधिकारी ने बताया कि बैठक में किसी भी प्रस्ताव को खारिज नहीं किया गया। हालांकि बीएनपी एसेट मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और शेयरखान लिमिटेड समेत सात प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रस्तावों के संबंध में और अधिक जानकारी मांगी गई है और उन पर निर्णय टाल दिया गया।
एफआईपीबी ने 290 करोड़ रुपए के सात एफडीआई प्रस्तावों को दी मंजूरी
इसके अलावा विलिमर स्क्वैब इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एसएईटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, वसुंधरा पेपर मिल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और व्हिजडम इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड के प्रस्तावों पर भी विचार किया गया।