नई दिल्ली। विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (FIPB) ने लगभग 710 करोड़ रुपए मूल्य के विदेशी निवेश वाले चार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्रस्तावों को मंजूरी दी। वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि इनमें एडवांस्ड एंजाइम टेक्नोलॉजीज का 480 करोड़ रुपए मूल्य का विदेशी निवेश प्रस्ताव शामिल है।
बोर्ड ने एडवांस्ड एंजाइम के साथ ही कोरोना रेमेडीज, मैकमिलन पब्लिशस इंटरनेशनल, तथा ओरडैन हेल्थकेयर ग्लोबल के FDI प्रस्तावो को मंजूरी दी है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाले बोर्ड ने 14 निवेश प्रस्तावों पर विचार किया। बोर्ड ने फ्लैग टेलीकाम सिंगापुर लिमिटेड और स्टार डेन मीडिया सर्विसेज के तीन प्रस्तावों को खारिज कर दिया। वहीं आठ प्रस्तावों पर निर्णय टाल दिए गए।
उत्तरप्रदेश में सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने में 75,000 करोड़ रुपए निवेश करेगा केंद्र
केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश में राजमार्ग बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए अगले दो साल में लगभग 75000 करोड़ रुपए निवेश करेगी। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। इसके अनुसार, सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय अगले दो साल में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार (एनएचएआई) व राज्य लोकनिर्माण विभाग के जरिए राज्य में 74,794 करोड़ रुपए निवेश करेगा।
उत्तर प्रदेश में कुल 8,483 किलोमीटर लंबाई के 60 राष्ट्रीय राजमार्ग हैं जिनमें से 4529 किलोमीटर राजमार्ग एनएचएआई तथा 3,143 किलोमीटर लंबे राजमार्ग राज्य पीडब्ल्यूडी के अधीन आते हैं। वहीं 811 किलोमीटर लंबे 10 राजमार्ग के लिए एनओसी का इंतजार है। इसके अनुसार बीते दो साल में राज्य में 865 किलोमीटर लंबी व 6,218 करोड रुपए मूल्य की आठ प्रमुख परियोजनाओं को पूरा किया गया है।
यह भी पढ़ें- देश में मार्च में आया 2.46 अरब डॉलर का विदेशी निवेश, 15 साल बाद 2015-16 में आया सबसे ज्यादा FDI
यह भी पढ़ें- फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में दो साल में FDI होगा एक अरब डॉलर के पार, 17 नए फूड पार्क भी होंगे विकसीत