नई दिल्ली। विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने 13,030 करोड़ रुपए मूल्य के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्तावों को मंजूर किया है। इसमें अधिकांश राशि एक्सिस बैंक में विदेशी निवेश सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव से जुड़ी है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि 13,000 करोड़ रुपए से अधिक के एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। निवेश प्रवाह जारी है।
वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि विदेश निवेश संवर्द्धन बोर्ड ने अपनी बैठक में 14 प्रस्तावों में पांच को मंजूरी दी है। एक्सिस बैंक का विदेशी शेयरहोल्डिंग सीमा मौजूदा 62 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है, इसमें 12,900 करोड़ रुपए का विदेशी निवेश आएगा। फिलहाल निजी बैंकों में कुल विदेशी निवेश सीमा 74 फीसदी है, जिसमें एफआईआई सीमा 49 फीसदी है।
जिन अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है उनमें औषधि कंपनी वोकहार्ट तथा अरबिंदों के प्रस्ताव शामिल हैं। देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 2015-16 में अप्रैल-दिसंबर के दौरान 40 फीसदी बढ़कर 29.44 अरब डॉलर रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में विदेशी निवेश प्रवाह 21.04 अरब डॉलर था।