Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 13,000 करोड़ रुपए के FDI प्रस्ताव मंजूर, एक्सिस बैंक में विदेशी निवेश बढ़ाने को मिली हरी झंडी

13,000 करोड़ रुपए के FDI प्रस्ताव मंजूर, एक्सिस बैंक में विदेशी निवेश बढ़ाने को मिली हरी झंडी

एफआईपीबी ने 13,030 करोड़ रुपए मूल्य के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रस्तावों को मंजूर किया है, जिसमें एक्सिस बैंक का प्रस्‍ताव भी शामिल है।

Abhishek Shrivastava
Published on: April 29, 2016 20:36 IST
13,000 करोड़ रुपए के FDI  प्रस्ताव मंजूर, एक्सिस बैंक में विदेशी निवेश बढ़ाने को मिली हरी झंडी- India TV Paisa
13,000 करोड़ रुपए के FDI प्रस्ताव मंजूर, एक्सिस बैंक में विदेशी निवेश बढ़ाने को मिली हरी झंडी

नई दिल्ली। विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने 13,030 करोड़ रुपए मूल्य के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्तावों को मंजूर किया है। इसमें अधिकांश राशि एक्सिस बैंक में विदेशी निवेश सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव से जुड़ी है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि 13,000 करोड़ रुपए से अधिक के एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। निवेश प्रवाह जारी है।

वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि विदेश निवेश संवर्द्धन बोर्ड ने अपनी बैठक में 14 प्रस्तावों में पांच को मंजूरी दी है। एक्सिस बैंक का विदेशी शेयरहोल्डिंग सीमा मौजूदा 62 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है, इसमें 12,900 करोड़ रुपए का विदेशी निवेश आएगा। फिलहाल निजी बैंकों में कुल विदेशी निवेश सीमा 74 फीसदी है, जिसमें एफआईआई सीमा 49 फीसदी है।

जिन अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है उनमें औषधि कंपनी वोकहार्ट तथा अरबिंदों के प्रस्ताव शामिल हैं। देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 2015-16 में अप्रैल-दिसंबर के दौरान 40 फीसदी बढ़कर 29.44 अरब डॉलर रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में विदेशी निवेश प्रवाह 21.04 अरब डॉलर था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement