Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Paisa quick: 6,500 करोड़ रुपए के 13 FDI प्रस्‍ताव को सरकार ने दी मंजूरी और भी खबरें

Paisa quick: 6,500 करोड़ रुपए के 13 FDI प्रस्‍ताव को सरकार ने दी मंजूरी और भी खबरें

एफआईपीबी ने दूरसंचार टॉवर कंपनी वियोम नेटवर्क्‍स के 5,900 करोड़ रुपए के एफडीआई प्रस्ताव सहित कुल 6,500 करोड़ रुपए के 13 प्रस्‍ताव को मंजूरी दी है।

Surbhi Jain
Updated on: January 29, 2016 14:01 IST
Paisa quick: 6,500 करोड़ रुपए के 13 FDI प्रस्‍ताव को सरकार ने दी मंजूरी और भी खबरें- India TV Paisa
Paisa quick: 6,500 करोड़ रुपए के 13 FDI प्रस्‍ताव को सरकार ने दी मंजूरी और भी खबरें

नई दिल्‍ली। विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने दूरसंचार टॉवर कंपनी वियोम नेटवर्क्‍स के 5,900 करोड़ रुपए के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्‍ताव सहित कुल 6,500 करोड़ रुपए के 13 विदेशी निवेश प्रस्‍ताव को मंजूरी दी है। बोर्ड ने एटीसी एशिया पैसिफिक पीटीई के वियोम नेटवर्क्‍स में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण 5,900 करोड़ रुपए में करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा अल्सटॉम मैन्यूफैक्चरिंग इंडिया के 400 करोड़ रुपए तथा फार्मा कंपनी सिप्ला के 150 करोड़ रुपए के एफडीआई प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूर किया है। एफआईपीबी के एजेंडा पर आज कुल 26 एफडीआई प्रस्ताव थे। पिछले साल अक्टूबर में अमेरिकन टॉवर कॉरपोरेशन (एटीसी) ने वियोम नेटवर्क्‍स में कुल 21,000 करोड़ रुपए के उपक्रम मूल्य पर 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण का करार किया था। इसमें वियोम का 5,800 करोड़ रुपए का ऋण भी शामिल है।

यह भी पढ़ें

खेती करना चाहती हैं बड़ी कंपनियां, इंडस्ट्री ने मल्टी-ब्रांड रिटेल में एफडीआई सीमा बढ़ाने की मांग

पी-नोट्स के जरिये निवेश 15 महीने के न्यूनतम स्तर पर 

देश के पूंजी बाजार में पार्टिसिपेटरी नोट्स (पी-नोट्स) के जरिये निवेश दिसंबर अंत में 2.35 लाख करोड़ रुपए (करीब 16 अरब डॉलर) रहा, जो 15 महीने का न्यूनतम स्तर है। पी-नोट्स निवेशकों को पंजीकृत विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के जरिये निवेश की अनुमति देता है। इसका उपयोग विदेशी उच्च नेटवर्थ वाले व्यक्ति, हेज फंड तथा अन्य विदेशी संस्थागत निवेशक करते हैं। सेबी आंकड़ों के अनुसार पी-नोट्स के जरिये देश के इक्विटी, बांड और डेरिवेटिव्स बाजार में निवेश दिसंबर के अंत में घटकर 2,35,534 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले महीने 2,54,600 करोड़ रुपए था।

इंजीनियरिंग निर्यात दिसंबर में 16 फीसदी घटा

देश का इंजीनियरिंग निर्यात दिसंबर में 16 प्रतिशत घटकर 5.8 अरब डॉलर रह गया। दिसंबर, 2014 में इंजीनियरिंग निर्यात 6.9 अरब डॉलर का रहा था।

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में देश का कुल निर्यात 15 प्रतिशत घटकर 22.2 अरब डॉलर रह गया। पिछले साल दिसंबर से निर्यात लगातार नीचे आ रहा है। वैश्विक मांग में सुस्ती तथा जिंस कीमतों में गिरावट से निर्यात प्रभावित हो रहा है। इंजीनियरिंग निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईईपीसी) के अनुसार यदि मौजूदा रुख जारी रहता है तो क्षेत्र का निर्यात चालू वित्त वर्ष में पूर्व वित्त वर्ष के 73 अरब डॉलर से काफी कम रहेगा। ईईपीसी ने कहा, युआन में भारी गिरावट से भारतीय निर्यात को और झटका लगेगा। इससे भारतीय निर्याता चीन के उत्पादों की तुलना में अपनी प्रतिस्पर्धा और गंवाएगा। देश के कुल निर्यात में सबसे बड़ा हिस्सा इंजीनियरिंग का है। उसके बाद पेट्रोलियम उत्पादों तथा रत्न एवं आभूषणों का नंबर आता है। देश के कुल इंजीनियरिंग निर्यात में यूरोपीय संघ का हिस्सा 17 प्रतिशत और उत्तरी अमेरिका का 15 प्रतिशत है।

प्रतिबंध से बचने के लिए महिन्द्रा ने डीजल इंजन का आकार घटाया 

दिल्ली-एनसीआर में 2,000 सीसी से अधिक के डीजल इंजन वाले एसयूवी एवं कारों के पंजीकरण पर रोक से प्रभावित महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने अपनी एमहॉक इंजन सीरीज का 19.9 सीसी का एक संस्करण आज पेश किया। कंपनी ने एक बयान में कहा, इस इंजन से नई पीढ़ी के स्कॉर्पियो एवं नयी पीढ़ी के एक्सयूवी500 को ताकत मिलेगी। शुरुआत में यह दिल्ली और एनसीआर में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी (वाहन प्रभाग) प्रवीण शाह ने कहा, इस नए इंजन का विकास अगस्त, 2014 में शुरू हुआ था और अब यह नई पीढ़ी के स्कार्पियो व एक्सयूवी500 दोनों में पेश होने के लिए तैयार है। इससे पहले, इन दो वाहनों में 2200 सीसी के एमहॉक इंजन लगे थे।

टाटा मोटर्स ऑटो एक्सपो में 20 से ज्यादा नए वाहन करेगी प्रदर्शित 

टाटा मोटर्स दिल्ली ऑटो एक्सपो में 20 से अधिक यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों को प्रदर्शित करेगी। कंपनी ने आज एक बयान में कहा कि टाटा मोटर्स प्रदर्शनी में 20 से अधिक आधुनिक एवं समकालीन यात्री वाहनों एवं वाणिज्यिक वाहनों को प्रदर्शित करेगी। टाटा मोटर्स की आने वाली हैचबैक कार जिका तथा कॉम्‍पैक्‍ट सेडान (परियोजना नाम काइट 5) को भी ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित करेगी। एसयूवी खंड में कंपनी हेक्सा के साथ नेक्सोन एवं सफारी स्टोर्म टफ पेश करेगी। वाणिज्यिक खंड में कंपनी नए रेंज में ट्रक और बस पेश करेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement