Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वित्त मंत्रालय ने शुरू की मौजूदा सरकार के आखिरी 'बजट' की तैयारी, मंत्रालयों से मांगे सुझाव

वित्त मंत्रालय ने शुरू की मौजूदा सरकार के आखिरी 'बजट' की तैयारी, मंत्रालयों से मांगे सुझाव

वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट भाषण के लिये विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों से सुझाव मांगे हैं। यह 2019 में होने वाले आम चुनावों से पहले भाजपा-नीत राजग सरकार का अंतिम बजट होगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 22, 2018 8:00 IST
Finance Ministry- India TV Paisa

Finance Ministry

नयी दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने मौजूदा सरकार के आखिरी अंतरिम बजट यानि लेखानुदान की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वित्‍त मंत्री अरुण जेटली के बजट भाषण के लिये विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों से सुझाव मांगे हैं। यह 2019 में होने वाले आम चुनावों से पहले भाजपा-नीत राजग सरकार का अंतिम बजट होगा। 

Related Stories

मंत्रालय ने मंत्रालयों तथा विभागों को भेजे पत्र में कहा है, ‘‘कृपया 30 नवंबर 2018 तक अपने विभाग से संबंधित जरूरी सूचना या सुझाव उपलब्ध कराये।’’ वित्त मंत्रालय ने मंत्रालयों से अपने-अपने विभागों से संबंधित सामग्री भेजने को कहा है जिसे वित्त मंत्रालय के 2019-20 के बजट भाषण में शामिल किया जा सकता है। पिछले महीने वित्त मंत्रालय ने 2019-20 के लिये बजटीय प्रक्रिया शुरू की। इसके तहत चालू वित्त वर्ष के लिये संशोधित व्यय को अंतिम रूप देने तथा अगले वित्त वर्ष के लिये व्यय अनुमान को लेकर इस्पात, बिजली और आवास एवं शहरी विकास मंत्रालयों के साथ बैठकें हुई। 

आगामी आम चुनाव को देखते हुए सरकार अंतरिम बजट ला सकती है। इसे लेखानुदान भी कहा जाता है। केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा। जेटली लगातार अपना छठा बजट पेश करेंगे। निर्धारित व्यवस्था के तहत चुनाव वर्ष में लेखानुदान पेश किया जाता है और नई सरकार पूर्ण बजट पेश करती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement